30 C
Varanasi
Sunday, July 13, 2025

एनएसयूआई के पूर्व, प्रदेश अध्यक्ष एवं राष्ट्रीय सचिव राघवेंद्र नारायण ने सोनभद्र मुख्यालय के विभिन्न वार्डों में जल-भराव क्षेत्रों का

spot_img
जरुर पढ़े

सोनभद्र । एनएसयूआई के पूर्व, प्रदेश अध्यक्ष एवं राष्ट्रीय सचिव राघवेंद्र नारायण ने आज जनपद सोनभद्र राबर्ट्सगंज में बारिश के दौरान नगर के भीतर न्यू कॉलोनी, ब्रह्म नगर, इमरती कॉलोनी, धर्मशाला चौराहा, नई बस्ती, चंडी होटल, बढ़ौली चौराहा क्षेत्रों में जबरदस्त जल भराव व लोगों के घरों दुकानों में पानी घुसने पर जायज़ा लिया और दुख दर्द साझा किया।

इस दौरान राघवेंद्र नारायण ने केंद्र की मोदी जी की सरकार, प्रदेश की योगी जी सरकार, जिला पंचायत में भाजपा की सरकार, और नगर में भाजपा की नगरपालिका, चारों इंजन के बुरी तरह फेल होने का आरोप लगाया और कहा की विकास का बंदर बाट नहीं सीधे डाका डाला जा रहा है लूट की जा रही है, जनता सब देख रही है और अब तमाशबीन बन के नहीं रहेगी; आने वाले वक्त में भारतीय जनता पार्टी की फोटो और झाड़ू ब्रिगेड को इसका खामियाजा भुगतना पड़ेगा।

उन्होंने कहा कि पूरी गर्मी क्षेत्र की जनता पानी के लिए बेहाल थी भाजपा  के नेताओं और कार्यकर्ताओं का कहीं अता पता नहीं चला और दिखाई नहीं दिए और अब लोगों के घरों उनके दुकानों, मकानो व उनके प्रतिष्ठानों में पूरे शहर में गंदे नाली का पानी घुसा हुआ हैं और भाजपा के नेता बिल में घुसे हुए उन नेताओं को निकल करके अपने कुकृत्य का जायजा लेना चाहिए और जनता से माफी मांगनी चाहिए।

उन्होंने रॉबर्ट्सगंज स्थित फ्लाईओवर से जगह-जगह उसकी पाइपें टूटी होने और झरने के रूप में नीचे गिरने जिससे आम नागरिकों को आवागमन में बेहद कठिनाई का सामना करना पड़ रहा है, के ऊपर भी शासन प्रशासन का ध्यान आकृष्ट कराते हुए इसे तत्काल सही करने की मांग किया है और साथ ही साथ उन्होंने आरोप लगाया की नगर पालिका प्रशासन को पूरे नगर में जो नालियां सड़क से ऊपर बनी है जनता की गाढ़ी कमाई का भुगतान ठेकेदारों को क्यों किया गया है यह जवाब नगर पालिका प्रशासन को देना होगा, नगर की जनता इस बात के लिए चुप बैठने  वाली नहीं है ।

नगर पालिका प्रशासन जनता की आंख में धूल झोकना बंद करें और जनता को अंधी समझना बंद करें सड़के नीचे और नालियां ऊपर बनवा करके जनता की गाढ़ी कमाई को लुटा और बर्बाद किया जा रहा है। इस बात की जांच होनी चाहिए और संबंधित निर्माण एजेंसी को ब्लैक लिस्ट किया जाना चाहिए यदि ऐसा नहीं किया गया तो आने वाले दिनों में बड़ा आंदोलन किया जाएगा और जनता की गाढ़ी कमाई को लूटने नहीं दिया जाएगा।

उन्होंने यह भी कहा की भाजपा के राज में देश के भीतर अघोषित आपातकाल चल रहा है और जनता चुनाव आने का इंतजार कर रही है जनता अभी इसलिए कुछ नहीं बोल रही है कि वह चुनाव में भाजपा को सबक सिखाना चाहती है।

इस अवसर पर कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं व कार्यकर्ताओं में सर्वश्री सुनील मिश्रा बिक्की, लॉरेंस एंथोनी, पाल कुंजोमान, राजेश कुमार विश्वकर्मा, कृष्ण कुमार चौबे, पिंटू सिंह, राजकुमार केशरी, चंदन दास वह अन्य प्रमुख थे।

spot_img

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

लेटेस्ट पोस्ट

पूर्वांचल राज्य जनमोर्चा ने देश में जनसंख्या नियंत्रण कानून लाने की मांग की

सोनभद्र 11 जुलाई 2025। अलग पूर्वांचल राज्य की मांग कर रहे संगठन पूर्वांचल राज्य जनमोर्चा के राष्ट्रीय महासचिव...

ख़बरें यह भी

Enable Notifications OK No thanks