सोनभद्र। उत्तर प्रदेश प्राथमिक शिक्षक संघ,सोनभद्र के वर्तमान जिलाध्यक्ष योगेश कुमार पाण्डेय को संस्था के प्रति षड़यत्रं करने, संघ कोष का गमन, जनपद स्तरीय पदाधिकारियो को अविधिक रूप से हटाने व रखने एवम् मीडिया में संघ के लिए भ्रामक प्रचार आदि के आरोप में संघ की प्राथमिक सदस्यता से छह वर्षों के लिए निष्कासित करते हुए इन्हें सभी पदीय दायित्वों से पदच्युत कर दिया गया है ।

उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ प्रान्तीय कार्यकारिणी समिति के निर्णय के क्रम में यह जानकारी प्रांतीय महामंत्री उमाशंकर सिंह ने आज यहां पत्रकारों को एक लिखित विज्ञप्ति में दी।