30.9 C
Varanasi
Sunday, July 13, 2025

सोनभद्र की लौह अयस्क की दो खदानो से प्राप्त होगी छह हजार करोड़ का राजस्व,नीलामी प्रक्रिया पूर्ण

spot_img
जरुर पढ़े

लखनऊ । 18 जून 2025 । सचिव व निदेशक भूतत्व एवं खनिकर्म विभाग श्रीमती माला श्रीवास्तव ने बताया कि जनपद सोनभद्र की लौह अयस्क की दो खदानो की नीलामी कार्यवाही नियमानुसार पूर्ण कर ली गयी है । इससे खनिज राजस्व मे बढ़ोत्तरी के साथ खनन आधारित रोजगार भी बड़ी संख्या मे लोगो को प्राप्त होगे।

इस कार्यवाही के फलस्वरूप इन 02 खदानों में उपलब्ध लौह अयस्क के खनन से राज्य सरकार को लगभग रू0 6000 करोड़ का राजस्व प्राप्त होना आंकलित है,इसके अतिरिक्त जनपद सोनभद्र में खनन आधारित रोजगार भी प्राप्त होगा।

श्रीमती माला श्रीवास्तव ने बताया कि मुख्य सचिव उ०प्र०शासन, श्री मनोज कुमार सिंह द्वारा 21मार्च 2025 को जनपद सोनभद्र के 02 लौह अयस्क के ब्लाक बी-भरहरी व ब्लाक-सी शोभना-चकरिया को माइनिंग लीज पर आक्शन किये जाने हेतु एन०आई०टी०(निविदा आमन्त्रण सूचना)लान्च की गयी थी। तत् क्रम में नीलामी की कार्यवाही पूर्ण कर ली गयी है, दोनों ब्लाक सफलतापूर्वक उच्च प्रिमियम की दर क्रमशः 93.91 प्रतिशत व 125.51 प्रतिशत की दर से गैलेन्ट इस्पात, गोरखपुर के पक्ष में आक्शन हुये हैं।


spot_img

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

लेटेस्ट पोस्ट

पूर्वांचल राज्य जनमोर्चा ने देश में जनसंख्या नियंत्रण कानून लाने की मांग की

सोनभद्र 11 जुलाई 2025। अलग पूर्वांचल राज्य की मांग कर रहे संगठन पूर्वांचल राज्य जनमोर्चा के राष्ट्रीय महासचिव...

ख़बरें यह भी

Enable Notifications OK No thanks