सोनभद्र। वाराणसी शक्तिनगर मार्ग पर रॉबर्ट्सगंज कलेक्ट्रेट मोड़ पर एक मोटरसाइकिल सवार ट्रक की चपेट में आ गया जिससे मोटरसाइकल पर सवार दो लोगों की मौत हो गई

मिली जानकारी के मुताबिक एक मोटरसाइकिल पर रॉबर्ट्सगंज की तरफ से चौपन की तरफ दो लोग जा रहे थे कि कलेक्ट्रेट मोड़ के पास पीछे से आ रही तेज रफ्तार ट्रक की चपेट में आ गए जिससे मोटरसाईकिल सवार का संतुलन बिगड़ गया और वह सड़क पर गिर गए और उनमे से एक महिला जो पीछे बैठी थी उसपर ट्रक की पहिया चढ़ गई जिससे उसकी तुरंत ही दर्दनाक मौत हो गई और दूसरा व्यक्ति मोटरसाइकिल और ट्रक के पहिये में फंसकर घसीट गया और उसमें फंसकर काफी समय तक सड़क पर ही पड़ा रहा और दम तोड़ दिया।

कलेक्ट्रेट मोड़ पर देखते ही देखते काफी भीड़ जमा हो गई और किसी ने पुलिस को सूचना दी ,सूचना पाकर मौके पर पुलिस पहुँच गई और आगे की कार्रवाई में जुट गई।खबर लिखे जाने तक दुर्घटना में मृतकों के नाम पते की जानकारी नहीं हो पायी थी और पुलिस इसके संबंध में लोगों से मृतकों के बारे में जानकारी हासिल करने के प्रयास में लगी हुई है।
