सोनभद्र। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के जिला कार्यालय में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में उत्तर प्रदेश सरकार के समाज कल्याण विभाग के राज्य मंत्री और ओबरा विधानसभा के विधायक संजीव कुमार गौड़ ने केंद्र में नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली सरकार के 11 वर्ष पूर्ण होने पर उपलब्धियों को रेखांकित किया। उन्होंने कहा कि मोदी सरकार ने हर योजना को गरीब कल्याण के केंद्र में रखकर लागू किया, जिसके परिणामस्वरूप सेवा, सुशासन और गरीब कल्याण के 11 सफल वर्ष पूरे हुए हैं।

मंत्री ने हाल ही में ‘ऑपरेशन सिंदूर’ का जिक्र करते हुए कहा कि भारत ने इस ऑपरेशन के माध्यम से विश्व में अपनी ताकत का परिचय दिया और यह साबित किया कि नया भारत अब किसी के सामने नहीं झुकेगा, बल्कि जो भारत को आंख दिखाएगा, उसे उसके घर में घुसकर सबक सिखाएगा।
उन्होंने पिछले 11 वर्षों में भारत की प्रगति को रेखांकित करते हुए कहा कि जम्मू-कश्मीर में चिनाब नदी पर विश्व का सबसे ऊंचा पुल बनाकर भारत ने इंजीनियरिंग के क्षेत्र में अपनी श्रेष्ठता साबित की है। इसके साथ ही प्रतिदिन 34 किलोमीटर हाईवे निर्माण के साथ इन्फ्रास्ट्रक्चर के क्षेत्र में भारत ने अभूतपूर्व प्रगति की है।
संजीव गौड़ ने कहा कि सरकार ने डिजिटल वॉलेट ट्रांसफर (डीबीटी) के जरिए सरकारी योजनाओं में बिचौलियों को खत्म करने में सफलता हासिल की है, जिससे बेरोजगारी और गरीबी से जूझ रहे लोगों को सहारा मिला है। इसके अलावा, सरकार ने नक्सलवाद की कमर तोड़कर देश की आंतरिक सुरक्षा को और मजबूत किया है।
उन्होंने जोर देकर कहा कि मोदी सरकार के नेतृत्व में भारत हर क्षेत्र में नई ऊंचाइयों को छू रहा है और देशवासियों के लिए एक सशक्त, समृद्ध और सुरक्षित भारत का निर्माण कर रहा है।