सोनभद्र । बौद्ध विहार बेलहत्थी में मेटिस हॉस्पिटल मुगलसराय डॉक्टरों की टीम ने मेडिकल कैंप लगा कर बाटी मुफ्त दवाएं उक्त जानकारी ऋतिशा गोंड ने दी है।


शाक्य सिद्धार्थ गौतम बुद्ध फाउंडेशन एंड रिसर्च सेंटर बेलहत्थी की डायरेक्टर ऋतिशा गोंड ने बताया कि मुगलसराय चंदौली हाईवे पर स्थित मेटिस हॉस्पिटल के 2 सदस्यीय डॉक्टरों की टीम अपने अन्य स्टाफ के साथ 3 बजे अपराह्न से बेलहत्थी बौद्ध बिहार पर मेडिकल कैंप लगाया जिसे सैकड़ों स्थानीय आदिवासी जन जाति समुदाय के लोगों का निःशुल्क खून की जांच, ब्लडप्रेशर के साथ- साथ कई अन्य जाँच किया गया और उनकी बीमारियों के अनुसार उन्हें निशुल्क आवश्यक दवाओं का वितरण किया है ।

मेटिस हॉस्पिटल के ओर से डॉ0 आशुतोष पांडेय, डॉ0 एस0 के0 सिंह तथा कृष्ण , धीरज, अमन, तुषार, अवधेश एम्बुलेंस के साथ बुद्ध विहार आए और सभी जरूरतमंदों का जांच कर निःशुल्क से दवा वितरण किया गया।