Duddhi news। आज सुबह कोतवाली क्षेत्र के बीडर गांव के पास मोटरसाइकिल सवार युवकों ट्रक की चपेट में आ गए जिसमें मोटरसाइकिल चला रहा युवक अपनी जान गंवा बैठा तथा दो अन्य गंभीर रूप से घायल अस्पताल में ज़िन्दगी और मौत से जूझ रहे हैं। मिली जानकारी के मुताबिक हथवानी गांव से शादी समारोह में सम्मिलित होकर नगवाँ गांव निवासी तीनों युवक अपने घर वापस लौट रहे थे कि दूधी की तरफ से आ रही ट्रक की चपेट में आ गए और घायल अवस्था में सड़क पर गिर गए।

सड़क पर हुई उक्त टक्कर की आवाज सुनकर आसपास के लोग इकट्ठा हो गए और किसी ने स्थानीय पुलिस को सूचना दे दी, कुछ देर बाद पुलिस पहुँच गई और घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया । घायलों में से एक युवक, जिसकी पहचान हरि किशन पुत्र रामवृक्ष उम्र 24 साल के रूप में हुई को डाक्टरों ने मृत घोषित कर दिया जबकि दो अन्य घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया।