30.9 C
Varanasi
Sunday, July 13, 2025

नगर पालिका क्षेत्र में चल रहे नाली निर्माण से हो रही परेशानी के बाबत व्यापार संगठन ने अध्यक्ष को ज्ञापन देकर समस्या निदान के लिए लगाई गुहार

spot_img
जरुर पढ़े

सोनभद्र 23 जून उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार संगठन सोनभद्र का प्रतिनिधिमंडल नगर पालिका अध्यक्ष रूबी प्रसाद से मिलकर नगर में हो रहे नाली निर्माण के संबंध में ज्ञापन प्रेषित किया वक्ताओं ने कहा कि नगर में बरसात के दिनों में नाली निर्माण का कार्य होने से जगह-जगह कीचड़, जल भराव, दुकानों के बाहर कचरा होने से व्यापारियों को अत्यंत कठिनाई का सामना करना पड़ रहा है जबकि इस संबंध में नगर विकास मंत्री ए. के. शर्मा का स्पष्ट आदेश है कि 30 मई 2025 तक नाली निर्माण सफाई, जल भराव एवं अन्य नगर की सुविधाओं को दुरुस्त कर लिया जाए बावजूद इसके बरसात में नाली निर्माण का कार्य किया जाना आश्चर्यजनक एवं संदेहास्पद है।

संगठन के जिला अध्यक्ष कौशल शर्मा ने कहा कि नगर इन दिनों कई समस्याओं से जूझ रहा है, नगर के कई क्षेत्रों मसलन धर्मशाला चौराहा, बढौली चौराहा, उत्तर मुहाल ,नई बस्ती ,इमरती कॉलोनी आदि इलाकों में बारिश का पानी भर जा रहा है, जिसके कारण एक ओर जहां व्यापारियों को अत्यंत कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है वहीं दूसरी ओर पैदल चलने वाले राहगीर दुर्व्यवस्था के कारण सिस्टम को कोस रहे हैं। उन्होंने कहा कि 36 करोड़ 7 लाख में लगभग 13.7 किलोमीटर नाली का निर्माण कराया जा रहा है जो नगर के लिए सफेद हाथी साबित हो रहा है।

उन्होंने  आरोप लगाते हुए कहा कि नगर के कई स्थानों पर सड़क से ऊंची नाली होने के कारण बारिश का पानी कहां जाएगा इसका निकास संभव नहीं हो पा रहा है। उन्होंने कहा कि यह प्रोजेक्ट 2020 का है परंतु 2025 में वह भी बरसात के समय किन कारणों से शुरू कराया गया यह भी जांच का विषय है । जिला महामंत्री प्रितपाल सिंह, वरिष्ठ जिला उपाध्यक्ष राजेश जायसवाल, पंकज कनोडिया ने कहा कि नगर पालिका का विस्तार होने के बावजूद जैसे पुसौली, बढौली संपर्क मार्ग आदि इलाकों में सड़क की स्थिति बद से बदतर हो गई है लोगों का राह चलना मुश्किल हो गया है। नगर अध्यक्ष प्रशांत जैन, नगर महामंत्री जसकीरत सिंह, नगर कोषाध्यक्ष सिद्धार्थ सांवरिया ने कहा कि नगर में जो निर्माणाधीन नाली है उसका अभी किसी सक्षम अधिकारी द्वारा न हीं निरीक्षण किया गया न हीं गुणवत्ता की परख की गई जिला उपाध्यक्ष दीप सिंह पटेल, टीपू अली, गुरप्रीत सिंह (गोल्डी) ने कहा कि बिचपई में पानी टंकी का निर्माण किया गया परंतु उससे आपूर्ति न होकर टैंकर से आपूर्ति किया जा रहा है यह भी जांच का विषय है।

नगर मंत्री अमित वर्मा, शिवम केसरी ने कहा कि नगर में जगह-जगह पानी एवं कीचड़ जमा होने से संक्रामक रोग एवं मच्छर जनित रोगों के फैलने का खतरा बना हुआ है इन मुद्दों को पूर्व भी कई बार उठाया जा चुका है परंतु कोई कार्रवाई नहीं हुई ज्ञापन देने वाले में प्रमुख रूप से कौशल शर्मा ,प्रितपाल सिंह, प्रशांत जैन ,जसकीरत सिंह, टीपू अली, राजेश जायसवाल, अमित अग्रवाल, दीप सिंह पटेल पंकज कनोडिया, अमित वर्मा, सिद्धार्थ सांवरिया, शिवम केशरी, गुरप्रीत सिंह सोखी (गोल्डी) आदि लोग मौजूद रहे।

spot_img

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

लेटेस्ट पोस्ट

पूर्वांचल राज्य जनमोर्चा ने देश में जनसंख्या नियंत्रण कानून लाने की मांग की

सोनभद्र 11 जुलाई 2025। अलग पूर्वांचल राज्य की मांग कर रहे संगठन पूर्वांचल राज्य जनमोर्चा के राष्ट्रीय महासचिव...

ख़बरें यह भी

Enable Notifications OK No thanks