25.5 C
Varanasi
Sunday, November 16, 2025

आने वाले पंचायत चुनाव में उनकी पार्टी मजबूती के साथ चुनाव लड़ेगी-ओंकार सिंह

spot_img
जरुर पढ़े

– जद(एस) प्रदेश अध्यक्ष ओंकार सिंह ने बेरोजगारी को बताया युवाओं की सबसे बड़ी समस्या

सोनभद्र, 20 जुलाई 2025।  जनता दल (सेक्युलर) के प्रदेश अध्यक्ष ओंकार सिंह ने रविवार को लोक निर्माण विभाग के गेस्ट हाउस में पत्रकारों से बातचीत के दौरान संगठन के विस्तार और स्थानीय समस्याओं के समाधान पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि उनका सोनभद्र दौरा का मुख्य उद्देश्य पार्टी के संगठन को पूर्वांचल, विशेषकर सोनभद्र में मजबूत करना और स्थानीय लोगों की समस्याओं को उजागर कर उनके समाधान के लिए प्रयास करना है।

ओंकार सिंह ने देश में बढ़ती बेरोजगारी को युवाओं की सबसे बड़ी समस्या करार देते हुए कहा कि यह स्थिति युवाओं को दिग्भ्रमित कर देश विरोधी गतिविधियों की ओर आकर्षित कर रही है। उन्होंने सभी से मिलकर इस समस्या को रोकने की अपील की।

आगामी पंचायत चुनाव के संदर्भ में उन्होंने कहा कि उनकी पार्टी स्थानीय स्तर पर कार्यकर्ताओं को चुनाव में उतारेगी और उन्हें विजयी बनाकर पंचायतों में भेजने का प्रयास करेगी। इससे स्थानीय निकायों में पहुंचकर उनकी पार्टी के लोग व्यवस्था में सुधार लाने का काम करेंगे।

इस दौरान उन्होंने संगठन के कार्यकर्ताओं के साथ भी चर्चा की और पूर्वांचल में पार्टी की रणनीति को और मजबूत करने पर विचार-विमर्श किया।

spot_img

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

लेटेस्ट पोस्ट

बिल्ली मारकुंडी खनन क्षेत्र स्थित एक पत्थर की खदान धंसने से कई मजदूरों की मौत व घायल होने की आशंका

Sonbhdr khadan hadasa।  उत्तर प्रदेश के जनपद सोनभद्र के ओबरा थाना अंतर्गत ग्राम बिल्ली मारकुंडी खनन क्षेत्र स्थित एक...

ख़बरें यह भी

Enable Notifications OK No thanks