रॉबर्ट्सगंज। नगर पालिका परिषद रावटसगंज के अकड़वा पोखरा के पश्चिमी एवं उत्तरी कोने पर गोबर, कीचड़ और जलभराव के कारण गंदगी का अंबार लग गया है। इस क्षेत्र में सड़क पर फैले गोबर और कीचड़ ने लोगों के आवागमन को अत्यंत कठिन बना दिया है। स्थानीय निवासियों का कहना है कि दुर्गंध के कारण रहना मुश्किल हो गया है और गंभीर संक्रमण का खतरा मंडरा रहा है।

नालियों का स्तर सड़क से ऊपर होने के कारण पानी का निकास नहीं हो पा रहा, जिससे जलभराव की स्थिति और गंभीर हो गई है। स्थानीय लोगों ने आरोप लगाया कि नगर पालिका परिषद इस समस्या की ओर कोई ध्यान नहीं दे रही है।

निवासियों ने जिलाधिकारी, सोनभद्र से अनुरोध किया है कि वे संबंधित अधिकारियों को तत्काल सफाई और नाली की मरम्मत के लिए निर्देशित करें। लोगों ने चेतावनी दी है कि यदि जल्द कार्रवाई नहीं हुई, तो समस्या और विकराल हो सकती है।

जिलाधिकारी से मांग की गई है कि इस गंभीर स्थिति पर त्वरित कदम उठाए जाएं ताकि क्षेत्रवासियों को राहत मिल सके।