41.1 C
Varanasi
Friday, June 13, 2025

राबर्ट्सगंज में अर्बन हेल्थ सेंटर को 24 घंटे संचालित करने की मांग, खनिज न्यास निधि से वित्तीय सहयता की अपील

spot_img
जरुर पढ़े

लखनऊ।03 जून 2025। सोनभद्र जिला मुख्यालय रॉबर्ट्सगंज में स्वास्थ्य सुविधाओं की कमी को दूर करने के लिए भाजपा नगर अध्यक्ष विनय श्रीवास्तव ने उत्तर प्रदेश सरकार से त्वरित कार्रवाई की मांग की है। रॉबर्ट्सगंज शहर मे जहां दो लाख से अधिक आबादी निवास करती है, में वर्तमान में कोई सरकारी अस्पताल नहीं है। इस कारण स्थानीय लोग निजी अस्पतालों पर निर्भर हैं, जहां आम लोगों को उच्च लागत और अप्रशिक्षित मेडिकल स्टाफ की लापरवाही से आर्थिक और स्वास्थ्य संबंधी नुकसान हो रहा है।

पूर्व में विनय श्रीवास्तव ने मुख्यमंत्री के सोनभद्र आगमन के समय उन्हें  दिए गए पत्र में रॉबर्ट्सगंज के अर्बन हेल्थ सेंटर को 24 घंटे संचालित करने और इसमें कम से कम 10 बेड की व्यवस्था करने की मांग की थी जिससे कि आपात समय में मरीजों कोभर्ती कराया जा सके। मुख्यमंत्री द्वारा  उनके पत्र पर कार्यवाही किए जाने के निर्देश दिए जाने के बाद, इस पत्र के जवाब में मुख्य चिकित्सा अधिकारी (सीएमओ), सोनभद्र ने महानिदेशक, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवाएं को सूचित किया है कि शासन से वित्तीय सहायता और स्टाफ उपलब्ध होने पर अर्बन हेल्थ सेंटर को 24 घंटे संचालित किया जा सकता है। तब तक स्थानीय संसाधनों से चिकित्सा सेवाएं प्रदान करने का प्रयास जारी रहेगा।

इसी क्रम में, आज विनय श्रीवास्तव ने उपमुख्यमंत्री व स्वास्थ्य मंत्री बृजेश पाठक को पत्र सौंपकर मांग की है कि सोनभद्र जिला खनिज विकास निधि (DMF) में उपलब्ध करोड़ों रुपये का उपयोग अर्बन हेल्थ सेंटर के संचालन के लिए किया जाए। उन्होंने कहा कि यदि सरकार इस निधि के उपयोग की अनुमति दे, तो स्थानीय लोगों को सस्ती और गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सुविधाएं मिल सकेंगी, जिससे निजी अस्पतालों के शोषण से राहत मिलेगी।

स्थानीय निवासियों ने इस पहल का स्वागत किया है और उम्मीद जताई है कि सरकार उनकी मांगों पर ध्यान देगी। सोनभद्र की जनता को सुलभ स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान करने के लिए यह कदम महत्वपूर्ण साबित हो सकता है। उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक से इस दिशा में शीघ्र कार्रवाई की अपेक्षा की जा रही है।

spot_img

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

लेटेस्ट पोस्ट

मोदी सरकार के 11 वर्ष: सेवा, सुशासन और गरीब कल्याण का सफर – संजीव कुमार गौड़

सोनभद्र। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के जिला कार्यालय में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में उत्तर प्रदेश सरकार के समाज कल्याण...

ख़बरें यह भी

Enable Notifications OK No thanks