सोनभद्र । रामपुर बरकोनिया, रॉबर्ट्सगंज पुलिस और एसओजी की संयुक्त टीम ने जिला अस्पताल लोढ़ी, रॉबर्ट्सगंज से अपहृत नवजात शिशु को 24 घंटे के भीतर सकुशल बरामद कर लिया। इस मामले में दो अभियुक्तों, ममता (32 वर्ष) और श्रीनाथ (35 वर्ष), को गिरफ्तार किया गया है।
02 जून को रॉबर्ट्सगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत एक नवजात शिशु के लापता होने की सूचना मिली थी। इस संवेदनशील मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए थाना रॉबर्ट्सगंज में मुकदमा संख्या 586/25, धारा 137(2) बी.एन.एस. के तहत मामला दर्ज किया गया। पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार मीणा के निर्देशन, अपर पुलिस अधीक्षक (ऑपरेशन) के पर्यवेक्षण और क्षेत्राधिकारी सदर के नेतृत्व में चार टीमें गठित की गईं।
पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज, तकनीकी सहायता और स्थानीय सूचनाओं के आधार पर त्वरित कार्रवाई की। 24 घंटे के भीतर ही आज दोपहर लगभग 1:30 बजे रामपुर गांव, थाना रामपुर बरकोनिया से नवजात शिशु को बरामद कर लिया गया और दोनों अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया।
अभियुक्तों का कबूलनामा: पूछताछ में अभियुक्ता ममता ने बताया कि उसके पति की मृत्यु हो चुकी है और वह अपने चचेरे देवर श्रीनाथ के साथ रहती है। श्रीनाथ ने बच्चे की इच्छा जताई थी, लेकिन ममता ने नसबंदी करा ली थी। उसने गर्भवती होने का झूठ बोला और जिला अस्पताल लोढ़ी में मौका देखकर नवजात शिशु को चुरा लिया। ममता ने शिशु को अपने घर ले जाकर गांव वालों को बताया कि यह उसका बच्चा है और खुशी में मिठाई भी बांटी। दोनों अभियुक्तों ने अपनी गलती स्वीकार करते हुए माफी मांगी।
बरामदगी और गिरफ्तारी: पुलिस ने 27 मई 2025 को जन्मे नवजात शिशु को सकुशल बरामद किया। गिरफ्तार अभियुक्त ममता, पत्नी स्व. संजू, और श्रीनाथ, पुत्र जमुना प्रसाद पनिका, दोनों रामपुर गांव, थाना रामपुर बरकोनिया के निवासी हैं।
पुलिस टीम: इस ऑपरेशन में थानाध्यक्ष कमल नयन दूबे, उपनिरीक्षक संजय सिंह, हेड कांस्टेबल नरेंद्र सिंह यादव, अभिमन्यु यादव, रामसिंह, कांस्टेबल दीपक कुमार मिश्र, जयप्रकाश, रितेश, प्रेम प्रकाश, सत्यम पाण्डेय और महिला कांस्टेबल महिमा तिवारी शामिल थे।
पुलिस की इस त्वरित और प्रभावी कार्रवाई की स्थानीय लोगों ने सराहना की है। मामले की आगे की जांच जारी है।