41.1 C
Varanasi
Friday, June 13, 2025

राजकीय इंजीनियरिंग कॉलेज सोनभद्र के विद्युत अभियांत्रिकी विभाग की बड़ी उपलब्धि, 31 छात्रों को मिली प्रतिष्ठित कंपनियों में नौकरी

spot_img
जरुर पढ़े

सोनभद्र – राजकीय इंजीनियरिंग कॉलेज सोनभद्र के विद्युत अभियांत्रिकी विभाग ने सत्र 2024-2025 में  कीर्तिमान स्थापित करते हुए विभाग के कुल 57 छात्रों में से 31 छात्रों को केपी रिलायबल इंडिया पावर लिमिटेड, वारसी इंजीनियरिंग, टेक्स्ट्रॉन टेक्नोलॉजी, Academor, Launched Edu Tech, HCL Colebra जैसी प्रतिष्ठित कंपनियों में प्लेसमेंट मिला है।
इस वर्ष की एक और विशेष उपलब्धि यह रही कि 9 छात्रों ने GATE परीक्षा में सफलता प्राप्त की, जिससे उनकी तकनीकी दक्षता और मेहनत का प्रमाण मिलता है। इतना ही नहीं, 5 छात्रों को दो या उससे अधिक कंपनियों से ऑफर मिले हैं, जो उनके उज्ज्वल करियर का संकेत है। कॉलेज परिसर में इस अभूतपूर्व सफलता को लेकर छात्रों और शिक्षकों के बीच विशेष उत्साह और खुशी का माहौल है। फैकल्टी सदस्यों ने छात्रों की उपलब्धि को अपनी मेहनत का फल बताते हुए गर्व जताया। छात्रों ने भी फैकल्टी के मार्गदर्शन और सहयोग को अपनी सफलता का मूल आधार माना।

  विभागाध्यक्ष डॉ. विजय प्रताप सिंह ने इस उपलब्धि को विभाग की समर्पित टीमवर्क और छात्रों की अथक मेहनत का परिणाम बताया। उन्होंने कहा, “यह हमारे विभाग के लिए गौरव का क्षण है। छात्रों की सफलता, शिक्षक और छात्र के बीच मजबूत संबंध और सकारात्मक शैक्षणिक वातावरण का प्रतिबिंब है।”
कॉलेज के निदेशक प्रो. जी.एस. तोमर ने भी चयनित छात्रों को शुभकामनाएँ देते हुए कहा, “यह सफलता कॉलेज की शैक्षणिक गुणवत्ता और औद्योगिक दृष्टिकोण का प्रमाण है। हमें गर्व है कि हमारे छात्र देश की प्रमुख कंपनियों में कार्यरत होंगे।”
संपूर्ण विद्युत अभियांत्रिकी विभाग में इस उपलब्धि के बाद उत्सव जैसा वातावरण है। छात्रों ने एक-दूसरे को मिठाई खिलाकर और शिक्षकों के साथ मिलकर इस पल को यादगार बनाया। इस सामूहिक खुशी ने कॉलेज के शैक्षणिक और सामाजिक वातावरण को और अधिक सशक्त किया है।

spot_img

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

लेटेस्ट पोस्ट

मोदी सरकार के 11 वर्ष: सेवा, सुशासन और गरीब कल्याण का सफर – संजीव कुमार गौड़

सोनभद्र। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के जिला कार्यालय में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में उत्तर प्रदेश सरकार के समाज कल्याण...

ख़बरें यह भी

Enable Notifications OK No thanks