सोनभद्र : पेड़_हैं_तो_प्राण_हैं अभियान के तहत किसानों के बीच पौधारोपण किया गया। इस दौरान अभियान के संयोजक संदीप मिश्रा ने जिलाधिकारी से विशेष रूप से बात की और किसानों की डिएपी खाद की मांग को लेकर संवेदनशीलता दिखाते हुए जल्द से जल्द इसका समाधान करने की अपील की।
संदीप मिश्रा ने बताया कि जब वे पौधे लगाने के लिए किसानों के बीच गए, तो लगभग 20 से अधिक किसान केवल एक ही बात कह रहे थे – “भैया, डिएपी दिलवाइये।” इस मुद्दे को गंभीरता से लेते हुए उन्होंने जिलाधिकारी से संपर्क किया और इस समस्या के शीघ्र समाधान की बात की। उन्होंने कहा कि किसानों के प्रति संवेदनशील रवैया अपनाते हुए यह मुद्दा प्राथमिकता के तौर पर हल किया जाना चाहिए।

इसके साथ ही, विधान सभा 401 के पिपरी बूथ पर पौधारोपण किया गया, जिसमें स्थानीय नेताओं और ग्रामीणों ने बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया। इस अवसर पर सर्वेष तिवारी, सत्यम पाण्डेय, शिवम, आकाश चौहान, विजय चौहान, धीरेन्द्र विश्वकर्मा सहित सैकड़ों ग्रामीण उपस्थित रहे।
आगे उन्होंने कहा कि इसके अलावा हमारे इस संघर्ष के साथी राहुल पाण्डेय के घर आम का पेड़ लगाया गया और ग्रामीणों में सैकड़ों पेड़ वितरित किए गए। सभी ने पेड़ पौधों की रक्षा करने की शपथ ली और पर्यावरण संरक्षण के प्रति अपनी प्रतिबद्धता व्यक्त की।
इस पहल के माध्यम से यह संदेश दिया गया कि पर्यावरण बचाने और किसानों की समस्याओं को हल करने के लिए हम सब को एकजुट होकर काम करना आवश्यक है।