21.1 C
Varanasi
Thursday, October 16, 2025

जिला प्रशासन के आश्वासन पर ज्ञानेश्वर श्रीवास्तव ने खत्म किया भूख हड़ताल

spot_img
जरुर पढ़े

सदर नायब तहसीलदार ने अनशन स्थल पर लिया ज्ञापन

सोनभद्र। जनहित के मुद्दे को लेकर के सोनभद्र विकास मंच के अध्यक्ष समाज सेवी मान्यता प्राप्त पत्रकार रह चुके ज्ञानेश्वर प्रसाद श्रीवास्वत ने जनहित के प्रमुख मांगो को लेकर पूर्व सूचनानुसार मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय के सामने अपना धरना प्रदर्शन शुरू किया। तय समय ग्यारह बजे उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल के जिला अध्यक्ष कौशल कुमार शर्मा एवं संयुक्त अधिवक्ता महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष राकेश शरण मिश्र ने उनके जनहित के मुद्दों का पूर्ण समर्थन करते हुए उन्हें माला पहनाकर अनशन पर बैठाया।

भूख हड़ताल की जानकारी होते ही एल आई यू सोनभद्र की टीम, प्रभारी थाना कोतवाली राबर्ट्सगंज एवं जिला प्रशासन के प्रतिनिधि के रूप में नायब तहसीलदार सदर विशाल पासवान अनशन स्थल पर पहुंचकर ज्ञानेश्वर श्रीवास्तव द्वारा जन हित के संबंध में मांग की जा रही सभी मांगों को जल्द से जल्द पूरा करवाने का आश्वाशन देते हुए अनशन समाप्त करने का अनुरोध किया। जिस पर सोनभद्र विकास मंच के पदाधिकारियों एवं उपस्थित समाज सेवियों से विचार विमर्श के बाद ज्ञानेश्वर श्रीवास्तव एवं मंच के लोगों ने नायब तहसीलदार विशाल पासवान को मांगो के संबंध ने ज्ञापन देने के बाद दिन के 2.30 बजे अपना अनशन समाप्त किया।

कांग्रेस नगर अध्यक्ष फरीद खां, उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार संगठन के जिलाध्यक्ष कौशल कुमार शर्मा एवं संयुक्त अधिवक्ता महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष राकेश शरण मिश्र ने ज्ञानेश्वर श्रीवास्तव को जूस पिलाकर उनका अनिश्चित कालीन भूख हड़ताल समाप्त करवाया।

इस मौके पर ज्ञानेश्वर श्रीवास्तव ने उपस्थित नगरवासियों को संबोधित करते हुए कहा कि जिला प्रशासन द्वारा मुझे आश्वस्त किया गया है कि आपके द्वारा उठाए गए जनहित की आवश्यक मांगों को मुख्यमंत्री तक पहुंचाया जाएगा और इन मांगों को पूरा करने के लिए जो भी संभव सार्थक प्रयास होगा वह जिला प्रशासन करेगा इसलिए जिला प्रशासन के ही आश्वासन पर एवं नगर के प्रबुद्ध जनों के आग्रह पर मैं अपना अनशन समाप्त कर रहा हूं लेकिन इन मांगों पर जिला प्रशासन द्वारा जल्द सार्थक प्रणाम नहीं दिया गया तो अपने मंच के लोगों से विचार मार्च कर में पुनः भूख हड़ताल करूंगा जिसकी समस्त जिम्मेदारी जिला प्रशासन की होगी।

इस अवसर पर नगर के तमाम समाजसेवी नगरवासी,व्यापार मंडल के प्रतिनिधि और पत्रकार गण अनशन स्थल पर पहुंचकर ज्ञानेश्वर श्रीवास्तव के आंदोलन का समर्थन करते हुए अपने अपने विचार व्यक्त किए।

श्री श्रीवास्तव ने बताया कि उनकी प्रमुख मांगो में प्रथम मांग राबर्ट्सगंज नगर में जिला चिकित्सालय के भवन में 24 घंटे सिटी अस्पताल का संचालन हो जिससे नगर के लोगों को तत्काल चिकित्सीय व्यवस्था मिल सके उनकी दूसरी प्रमुख मांग मुख्यालय सोनभद्र रॉबर्टसगंज में राजकीय महिला महाविद्यालय कॉमर्स विज्ञान से लेकर स्नातकोत्तर तक जल्द से जल्द शुरू किया जाए जिससे लड़कियों को उच्च शिक्षा का मूलभूत अधिकार प्राप्त हो सके और इसके अलावा रॉबर्टसगंज सोनभद्र सिटी स्टेशन से मुंबई तक जाने वाली ट्रेन का संचालन सुनिश्चित किया जाए।

इस अवसर पर अनशन स्थल पर अनशन के समर्थन में शिव प्रसाद यादव, अवधेश कुमार श्रीवास्तव, अनुपम द्विवेदी,प्रवीण श्रीवास्तव,प्रदीप धर द्विवेदी, उमापति पांडेय,राजेश कुमार पांडेय,शिव पूजन दुबे ,प्रांजल श्रीवास्तव आदि सैकड़ों नगर वासी उपस्थित रहे

spot_img

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

लेटेस्ट पोस्ट

ब्रेकिंग: सोनभद्र के मुख्य चिकित्सा अधिकारी का हुआ तबादला

सोनभद्र।  सोनभद्र ज़िले के मुख्य चिकित्सा अधिकारी अश्वनी कुमार को शासन ने बस्ती मंडल में अपर निदेशक चिकित्सा स्वास्थ्य...

ख़बरें यह भी

Enable Notifications OK No thanks