प्राथमिकी दर्ज हुई कि नहीं इसकी भी सही जानकारी नहीं मिल पा रही
सोनभद्र । विजय विनीत । जनपद के पुलिस महकमें में ज्यादातर लोग लगता है जिसकी लाठी उसकी भैंस की तर्ज पर काम कर रहे हैं ।इसका जीता जागता नमूना बीती रात को जुगैल थाना क्षेत्र के बिजौरा गांव में देखने को मिला । इस गांव में वन विभाग के रेंजर समेत कई वनकर्मियों को मुंह बांधे सैकड़ों ग्रामीणों ने लाठी डंडे से घेर लिया और बालू लदी तीन गाड़ियों को जबरिया छुड़ा ले गए । किसी तरह एक चालक को बन कर्मियों ने अपने कब्जे में लेकर जुगैल पुलिस को सौंपा बताया गया कि गुरुवार की देर रात जुगैल रेंजर को सूचना मिली कि कुंडारी की तरफ सोन नदी से कुछ लोग गाड़ियों पर अवैध बालू लोड कर रहे हैं ।

इसकी सूचना मिलते ही रेंजर अवधेश सिंह दलबल के साथ मौके पर पहुंच गए ।मौके पर तीन टीपर गाड़ियां बालू लादकर आती दिखाई दी इस पर उन्होंने अपने सहयोगियों के साथ तीनों गाड़ियों को कब्जे में ले लिया और थाने की तरफ बढ़े जैसे ही गाड़ियां 3:30 बजे के करीब बिजौरा गांव के पास पहुंचे सौ डेढ़ सौ की संख्या में मुंह बांधे लाठी डंडे से लैस लोगों ने सड़क को घेर लिया सड़क को घेरने के बाद बन कर्मियों को भी अपने कब्जे में लेने का प्रयास शुरू कर दिया कुछ ग्रामीणों ने लाठी झंडे के बल पर तीनों गाड़ियों को बन कर्मियों से छुड़ाकर भगा दिया मौके की नजाकत को देखते हुए वन विभाग के लोगों ने 112 और जुगैल पुलिस को काफी देर तक बुलाने का प्रयास किया काफी समय बीत जाने के बाद भी मौके पर कोई नहीं पहुंचा ।
किसी तरह बनकर्मी एक चालक को अपने कब्जे में करने में कामयाब रहे उसे लेकर लाठी डंडे से लैस ग्रामीणों से बचते हुए जुगैल थाने पहुंचे और चालक को पुलिस को सौंप दिया रेंजर अवधेश सिंह ने बताया कि पुलिस को तहरीर सौंप दी गई है लेकिन अभी तक रिपोर्ट दर्ज होने की कॉपी नहीं मिली है रेंजर ने बताया कि पकड़ा गया चालक सलखन का रहने वाला है सेमिया बीट प्रभारी द्वारा पुलिस को तहरीर सौंप दी गई है इस संबंध में जब प्रभागीय बनाधिकारी ओबरा से संपर्क किया गया तो उन्होंने भी इस घटना की पुष्टि की ।
सवाल उठता है कि आखिर लाठी डंडे से लैस यह लोग कौन थे किसकी सह पर जुगैल क्षेत्र में व्यापक स्तर पर बालू खनन का कार्य चल रहा है पुलिस मुकदर्शन क्यों बनी हुई है सूचना के बाद भी पुलिस क्यों नहीं आई चर्चा है कि जुगैल पुलिस इन दिनों राजकुमार नामक एक व्यक्ति से पूरे क्षेत्र में वसूली का कार्य करा रही है यह अमरनाथ कौन है कहां का है इस पर तमाम लोग चुप्पी साध जाते हैं ।
इस घटना की चर्चा आज पूरे क्षेत्र में दिनभर होती रही और पुलिस की कार्यप्रणाली पर दिनभर टीका टिप्पणी होती रही क्या इस खेल में पुलिस की भूमिका भी है जो सूचना के बाद भी नहीं पहुंची प्रदेश में कई स्थानों पर अवैध खडीनन को लेकर कई अधिकारियों पर हमले हो चुके हैं कई बन कर्मियों पर हमले हो चुके हैं उसके बाद भी जुगैल पुलिस ने इसे गंभीरता से क्यों नहीं लिया क्या इसकी निष्पक्ष जांच इस भाजपा सरकार में संभव है