सभी जिलाध्यक्षों को 22 से 31 अगस्त तक बैठक आयोजित करने के निर्देश
बैठकों में मंडलीय एवं प्रांतीय पदाधिकारी भी करेंगे प्रतिभाग
सोनभद्र। प्रदेश के सभी जनपदों में ग्रामीण पत्रकार एशोसिएशन उत्तर प्रदेश की जिला इकाइयां अपने अपने जिले में 22 से 31 अगस्त तक संगठन की बैठकें आयोजित करेंगी।

इस आशय की जानकारी देते हुए प्रदेश संगठन मंत्री अजय कुमार भाटिया ने बताया कि इस संदर्भ में प्रदेश अध्यक्ष महेन्द्र नाथ सिंह एवं प्रदेश महामंत्री संजय द्विवेदी द्वारा सभी जिलाध्यक्षों एवं जिला महा मंत्रियों को परिपत्र जारी कर दिया गया है।प्रदेश संगठन के निर्देशों के अनुपालन में सभी जिलाध्यक्ष बैठक हेतु निर्धारित एजेण्डा में जिला स्थाई समिति के गठन, जिला स्तरीय सम्मेलन के आयोजन, पत्रकार उत्पीड़न, पत्रकारों का दुर्घटना बीमा कराने सहित स्थानीय स्तर की समस्याओं को समायोजित कर 31 अगस्त तक सुविधानुसार बैठकों की तिथि एवं स्थान निर्धारित कर ससमय संबंधित पदाधिकारियों /सदस्यों को सूचित कर बैठकें आयोजित करें।

इन बैठकों में सम्बंधित जनपदो के मण्डलीय एवं प्रांतीय पदाधिकारी भी अपने अपने जनपद मे प्रतिभाग करेंगे, इस हेतु उन्हें भी ससमय सूचित कर आमंत्रित करें। बैठक के पश्चात सभी इकाईयां बैठक की कार्यवाही, प्रेस नोट, छाया चित्र आदि भी प्रदेश संगठन को ग्रुप में भेजना सुनिश्चित करें।