Sonbhadra news। जय मां दुर्गा पूजा सेवा समिति ब्रम्हनगर पूजा परिसर में साफ-सफाई और सजावट का कार्य संपन्न कर लिया गया है। समिति के अध्यक्ष गिरीश पाण्डेय एवं मुख्य व्यवस्थापक विष्णु दुबे ने बताया कि सोमवार सुबह 10 बजे मंदिर में कलश स्थापना के साथ नवरात्रि महोत्सव की शुरुआत होगी।

नवरात्रि के दौरान प्रतिदिन सुबह-शाम नियमित पूजा, आरती एवं भोग-प्रसाद वितरण किया जाएगा। अष्टमी तिथि पर माता रानी का भव्य श्रृंगार किया जाएगा तथा 1 अक्टूबर को कन्या पूजन और हवन विसर्जन होगा। मुख्य यजमान प्रशांत पाण्डेय ने जानकारी दी कि 2 अक्टूबर को कलश विसर्जन धूमधाम से किया जाएगा। इसके बाद 3 अक्टूबर को मंदिर परिसर में भंडारा तथा 4 अक्टूबर को गौशाला में भंडारा आयोजित कर नवरात्रि महोत्सव का समापन होगा।

साफ-सफाई अभियान में राहुल, अमित पाण्डेय, कन्हैया पाण्डेय और मुरली सहित समिति के कई सदस्य सक्रिय रूप से उपस्थित रहे।