पंजाब के गृह गाँव में करीब 90 वर्ष की अवस्था में ली अंतिम सांस
चोपन में शोकसभा कर बंद हुआ गुरुद्वारा विद्यालय
विद्यालय के विकास में रहा महत्वपूर्ण योगदान
चोपन । सोनभद्र। प्रमुख क्रशर व्यवसाई , सिख समाज के महत्वपूर्ण स्तम्भ और दशकों के लम्बे अंतराल तक चोपन सिख शिक्षा समिति के पूर्व अध्यक्ष सरदार मख्खन सिंह गिल का करीब 90 वर्ष की अवस्था में गत दिवस पंजाब प्रांत के पैतृक गांव में निधन हो गया ।

श्री गिल पिछले काफी समय से अस्वस्थ चल रहे थे। बुद्धवार को दूरभाष से विद्यालय परिवार को जब उनके निधन की सूचना मिली तो सब आवाक रह गए। चोपन स्थित महत्वपूर्ण शिक्षण संस्थान गुरुद्वारा इंटर मीडिएट कालेज, गुरुद्वारा पब्लिक स्कूल और गुरुद्वारा बाल विद्यालय ने शोकसभा कर विद्यालय बंद रखे।
श्री गिल को ओबरा- चोपन में गुरुद्वारा साहिब और गुरुद्वारा विद्यालय की स्थापना काल से अभी तक विद्यालय के विकास में महत्वपूर्ण योगदान के लिए सदैव याद रखा जायेगा। आप के निधन से सिख समाज एवं विद्यालय की अपूरणीय क्षति हुई है।