दुद्धी । सोनभद्र। आज प्रातः स्थानीय कोतवाली क्षेत्र के ग्राम मधुवन में 54 वर्षीय वृद्ध की चेक डैम में नहाते वक्त पैर फिसल कर डूबने से मृत्यु हो गई।मृतक जय लाल गोंड (54)वर्ष पिता स्वर्गीय राम सेवक गोंड निवासी मधुबन अपने घर से लगभग 6 बजें नहाने के लिए चेकडेम गए थे , नहाते वक्त किसी कारण वश पैर फिसल गया और चेक डैम में अधिक पानी होने की वजह से पैर कीचड़ में जा फंसा जिससे पानी मे डूबने से जयलाल की मौत हो गई।

ग्राम मधुवन के नन्दूप्रसाद गौतम बी डी सी ने जानकारी देते हुए बताया की मृतक जब अपने घर नही लौटे तो घर वालों ने चेक डैम की ओर बढ़े तो देखा कि तौलिया और गंजी रखी हुई दिखाई दिया और जय लाल का पता नही लग रहा हैं, परिजनों व ग्रामीणों की मदद से चेकडैम में पानी के अंदर जब देखा गया तो जयलाल गोंड का मृत्यु हो चुकी थी मृत शरीर को पानी से बाहर निकाला गया।
ग्राम प्रधान बर्फी लाल द्वारा दुद्धी कोतवाली पुलिस को मोबाइल के माध्यम से सूचना दी जबकि मृतक की पत्नी ने स्थानीय कोतवाली को लिखित सूचना दी है जिस पर स्थानीय पुलिस पहुँच कर शव को कब्जे में लेकर पंचनामा कर दुद्धी मर्चरी हाऊस में रख कर अग्रिम कार्यवाही में पुलिस जुटी गई हैं ।एस आई श्यामा नन्द ने बताया कि घटना की जांच कि जा रही हैं कि पानी में डूबने से मौत हुई है या कोई और कारण है।