16.1 C
Varanasi
Thursday, December 18, 2025

नेशनल हेराल्ड मामले में कोर्ट के फैसले का युवा कांग्रेस ने किया स्वागत, भाजपा सरकार पर साधा निशाना

spot_img
जरुर पढ़े

सोनभद्र। भारतीय युवा कांग्रेस के जिला अध्यक्ष शशांक मिश्रा ने बुधवार को नेशनल हेराल्ड मामले को लेकर मीडिया से बातचीत करते हुए अदालत के हालिया फैसले का स्वागत किया और भाजपा सरकार पर तीखा हमला बोला। उन्होंने कहा कि नेशनल हेराल्ड केस पूरी तरह से राजनीतिक बदले की भावना से प्रेरित रहा है।

शशांक मिश्रा ने कहा कि नेशनल हेराल्ड अखबार अंग्रेजों के खिलाफ बुलंद आवाज था, जिसकी स्थापना वर्ष 1938 में स्वतंत्रता सेनानियों द्वारा की गई थी। उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा सरकार को शायद यह इतिहास मालूम नहीं है और वह CBI व ED जैसी केंद्रीय एजेंसियों का दुरुपयोग कर कांग्रेस नेताओं को बदनाम करने का काम कर रही है। विशेष रूप से गांधी परिवार को बीते कई वर्षों से जानबूझकर प्रताड़ित किया गया है।

उन्होंने कहा कि 16 दिसंबर को आए अदालत के फैसले ने मोदी सरकार द्वारा कांग्रेस नेताओं पर लगाए गए झूठे आरोपों, साजिशों और बदले की राजनीति को पूरी तरह बेनकाब कर दिया है। नेशनल हेराल्ड मामले में ED की चार्जशीट पर न्यायालय द्वारा संज्ञान लेने से इनकार करना भाजपा की वर्षों पुरानी राजनीतिक साजिश की करारी हार है।

युवा कांग्रेस जिला अध्यक्ष ने आरोप लगाया कि मोदी-भाजपा-संघ सरकार बदले की राजनीति में इस हद तक गिर गई है कि देश के लोकतंत्र, संविधान और कानून को भी कलंकित करने से नहीं चूक रही। नेशनल हेराल्ड मामला इसका जीवंत उदाहरण है।

शशांक मिश्रा ने कहा कि भाजपा सरकार लगातार सरकारी एजेंसियों का इस्तेमाल कर विपक्ष का हौसला तोड़ने की कोशिश करती रही है, लेकिन अब इसे और बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने सवाल उठाया कि गांधी परिवार के खिलाफ पिछले 12 वर्षों से की जा रही गंदी और ओछी राजनीति के लिए आज माफी कौन मांगेगा।

उन्होंने दोहराया कि युवा कांग्रेस लोकतंत्र और संविधान की रक्षा के लिए संघर्ष करती रहेगी और भाजपा की दमनकारी राजनीति का डटकर जवाब देगी।

spot_img

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

लेटेस्ट पोस्ट

कायस्थ महासभा ने चित्रगुप्त मंदिर परिसर में आयोजित किया धन्यवाद कार्यक्रम

नितिन नवीन के भाजपा कार्यकारी राष्ट्रीय अध्यक्ष बनने पर जताया हर्ष पटना। भारतीय जनता पार्टी द्वारा नितिन नवीन को कार्यकारी...

ख़बरें यह भी

Enable Notifications OK No thanks