30.1 C
Varanasi
Thursday, October 16, 2025

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 75वें जन्मदिन की पूर्व संध्या पर सोनभद्र में ‘सोनभद्र प्रतिभा सम्मान’ का हुआ आयोजन

spot_img
जरुर पढ़े

(Sonbhdr news)

सोनभद्र, 16 नवम्बर।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 75वें जन्मदिन की पूर्व संध्या पर रविवार को सोनभद्र जिले के सोन पैलेस हाल में ‘सोनभद्र प्रतिभा सम्मान’ कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस भव्य समारोह का आयोजन भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष अशोक मिश्रा द्वारा किया गया था।

   कार्यक्रम में भाजपा के क्षेत्रीय अध्यक्ष दिलीप पटेल मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे, जबकि उत्तर प्रदेश सरकार में राज्य मंत्री संजीव गौड़ और संगठन प्रभारी अनिल सिंह विशिष्ट अतिथि के रूप में शामिल हुए। समारोह का संचालन नगर पालिका परिषद के पूर्व अध्यक्ष एवं भाजपा जिला महामंत्री कृष्ण मुरारी गुप्ता ने किया।

  कार्यक्रम के आयोजक अशोक मिश्रा ने अपने संबोधन में कहा कि लंबे समय से उनके मन में समाज के विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट योगदान देने वालों को सम्मानित करने का विचार रहा है। उन्होंने कहा, “चाहे शिक्षा के क्षेत्र में कार्यरत शिक्षक हों या विद्यालय प्रबंधक, समाज को अपनी वाणी से राह दिखाने वाले कवि-साहित्यकार हों, अथवा दिन-रात कार्य करने वाले पत्रकार साथी—सभी समाज को दिशा देने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। इसके साथ ही विद्यालयों और कॉलेजों में उच्च प्रदर्शन करने वाले छात्र-छात्राएं भी हमारे गौरव हैं। ऐसे सभी प्रतिभाशाली लोगों को सम्मानित करना वास्तव में हम सबके लिए सम्मान की बात है।”

   कार्यक्रम के  मुख्य अतिथि भाजपा के क्षेत्रीय अध्यक्ष दिलीप पटेल ने अपने उद्बोधन में कहा कि यह क्षण अविस्मरणीय है जब समाज के अलग-अलग क्षेत्रों—शिक्षा, साहित्य, चिकित्सा, पत्रकारिता और अधिवक्ता वर्ग—में विशेष योगदान देने वाले व्यक्तियों को एक ही मंच पर सम्मानित किया जा रहा है। उन्होंने कहा, “प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन की पूर्व संध्या पर आयोजित यह समारोह उन मेधावी बच्चों और समाज के अग्रणी व्यक्तियों के लिए प्रेरणा का स्रोत बनेगा। आज सम्मानित हो रहे ये छात्र ही भारत के भविष्य की नींव हैं। प्रधानमंत्री मोदी के ‘विकसित भारत’ के सपने को साकार करने में यही नई पीढ़ी सबसे बड़ी ताकत साबित होगी।”

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उत्तर प्रदेश सरकार के राज्य मंत्री संजीव गौड़ ने कहा कि यह आयोजन केवल प्रतिभाओं का सम्मान भर नहीं है, बल्कि आगे और बेहतर कार्य करने के लिए प्रेरणा भी है। उन्होंने कहा, “इससे जहां सम्मानित छात्र-छात्राओं को और ऊँचाइयाँ हासिल करने का उत्साह मिलेगा, वहीं उनके सहपाठी भी बेहतर प्रदर्शन के लिए प्रेरित होंगे। इस प्रकार यह कार्यक्रम समाज में एक स्वस्थ प्रतिस्पर्धा की भावना को जन्म देगा।”

‘मोदी प्रतिभा सम्मान’ कार्यक्रम में जिले के शिक्षकों, साहित्यकारों, पत्रकारों, चिकित्सकों, अधिवक्ताओं और मेधावी विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया। समारोह के दौरान उपस्थित जनसमूह ने बार-बार तालियों की गड़गड़ाहट से कार्यक्रम स्थल को गुंजायमान कर दिया।
  कार्यक्रम में सदर ब्लॉक प्रमुख अजीत रावत ,रमेश मिश्र , रमेश पटेल , विनय श्रीवास्तव, रामबली सिंह, दिलीप चौबे, लक्षण देव खरवार,  सहित सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित रहे।


spot_img

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

लेटेस्ट पोस्ट

ब्रेकिंग: सोनभद्र के मुख्य चिकित्सा अधिकारी का हुआ तबादला

सोनभद्र।  सोनभद्र ज़िले के मुख्य चिकित्सा अधिकारी अश्वनी कुमार को शासन ने बस्ती मंडल में अपर निदेशक चिकित्सा स्वास्थ्य...

ख़बरें यह भी

Enable Notifications OK No thanks