25.1 C
Varanasi
Thursday, October 16, 2025

स्वतंत्रता दिवस पर कवि सम्मेलन में कई लोगों को किया गया सम्मानित

spot_img
जरुर पढ़े

जिनके खूंन से जल रहे चिराग ए वतन,
है उनकी कसम शमां बुझने नहीं देंगे:प्रद्युम्न

सोनभद्र। स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर आयोजित अखिल भारतीय कवि सम्मेलन शुक्रवार को सोनभद्र बार एसोसिएशन सभागार में सकुशल संपन्न हो गया। इस मौके पर वरिष्ठ पत्रकार राजेश कुमार पाठक एडवोकेट समेत कई लोगों को अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया गया।


सोनभद्र बार एसोसिएशन के आयोजन व  शहीद स्मारक करारी सोनभद्र के संयोजन में यह आयोजन हुआ। अशोक तिवारी एडवोकेट के संचालन तथा वरिष्ठ साहित्यकार चिंतक अजय शेखर की अध्यक्षता जिसमें कविराज रमाशंकर पांडेय विकल व वरिष्ठ कथाकार रामनाथ शिवेन्द्र,कवि शिवदास चंदौली के गरिमामय उपस्थिति से आयोजन देर रात तक चलता रहा।


वाणी वंदना पश्चात शुरू हुए आयोजन में प्रदुम्न त्रिपाठी एडवोकेट ने तिरंगा तुझे हम कभी झुकने नहीं देंगे मिट जायेंगे खुद तुझे मिटने नहीं देंगे। जिनके खूंन से जल रहे चिराग ए वतन, है उनकी कसम शमां बुझने नहीं देंगे सुनाकर सबको मंत्र मुग्ध कर दिया। कवयित्री कौशल्या कुमारी चौहान ने  देश ही मेरा सब कुछ मैं देश की दीवानी हूँ, धर्मेश चौहान ने जग से न्यारा सबको प्यारा अपना हिंदुस्तान, अरुण तिवारी ने भारती की आरती उतारिये डा, रचना तिवारी ने गीत नव गीत समरसता एकता की रचना पढी और कार्यक्रम में जान फूंक दिया। दिवाकर दिवेदी मेघ, जयराम सोनी, दिलीप सिंह दीपक, विवेक चतुर्वेदी, कमलनयन तिवारी, शारिक मखदूम फूलपुर फूलपुरी प्रयागराज, बहर बनारसी अब्दुल हई, विकास वर्मा, ईश्वर विरागी, दयानंद दयालू, प्रभात सिंह चंदेल, मदन चौबे, अलका केसरी, राधेश्याम पाल, गोपाल कुशवाहा, दिव्या राय, सुशील मिश्रा, सुधाकर पांडेय स्वदेश प्रेम  ने एक से बढ़कर एक समसामयिक रचना पाठ से सभी को आह्लादित किया और सराहे गये।

सभी कवियों अतिथियों को अंगवस्त्र लेखनी पुस्तिका देकर अभिनंदन किया गया तो वहीं पत्रकारिता समाजसेवा में उल्लेखनीय योगदान के लिए राजेश कुमार पाठक एडवोकेट, हाजी फरीद अहमद, रवि प्रकाश चौबे गुप्त काशी, सुशील मिश्रा  सोन संगीत फाउंडेशन, गोपाल स्वरूप पाठक, बिनय गोयल का सम्मान किया गया।
इस अवसर पर बार अध्यक्ष अरुण कुमार मिश्रा एडवोकेट, महामंत्री अखिलेश पांडेय एडवोकेट, नरेन्द्र कुमार पाठक, चंद्रप्रकाश दिवेदी एडवोकेट, बृज किशोर देव पांडेय, पुरुषोत्तम प्रधान,  सौरभकांत पति तिवारी, विशिष्ट कुमार चौबे,  हरिशंकर तिवारी, जयशंकर त्रिपाठी एडवोकेट, आत्म प्रकाश त्रिपाठी एडवोकेट, ऋषभ त्रिपाठी, गोपाल बंगाली, नंदलाल, हर्ष चौहान,  अनीशा चौहान समेत सैकड़ों लोग मध्य निशा तक जमे रहे।

spot_img

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

लेटेस्ट पोस्ट

ब्रेकिंग: सोनभद्र के मुख्य चिकित्सा अधिकारी का हुआ तबादला

सोनभद्र।  सोनभद्र ज़िले के मुख्य चिकित्सा अधिकारी अश्वनी कुमार को शासन ने बस्ती मंडल में अपर निदेशक चिकित्सा स्वास्थ्य...

ख़बरें यह भी

Enable Notifications OK No thanks