आज कुंवर अक्षय प्रताप सिंह “गोपाल भइया” जी (नेता जनसत्ता दल विधान परिषद सदस्य एवं पूर्व सांसद प्रतापगढ़) तथा राष्ट्रीय महासचिव जनसत्ता दल लोकतांत्रिक के.ऐन. ओझा जी उत्तर प्रदेश अध्यक्ष एवम बाबागंज विधायक विनोद सरोज जी का जनपद सोनभद्र में जिला अध्यक्ष जन सत्ता दल लोकतांत्रिक सोनभद्र श्री हरदेव सिंह जी की माता जी के आकस्मिक देहांत होने पर उनके पैतृक आवास पर आगमन हुआ ,जहाँ पर उक्त लोग स्वर्गीय गुलाब देवी सिंह जी को पुष्पांजलि अर्पित किये तथा शोकाकुल परिवार को शान्तवना देते हुए बोले की इस दुःख की घड़ी में पार्टी के समस्त कार्यकर्ता एवं पदाधिकारी परिवार के साथ है।

इस मौके पर परमात्मा पटेल, दीपक सिंह, हिमांशु सिंह, शुभम सिंह, अनिल सिंह, कौशल गिरी, कौशल सिंह चौहान ,महेंद्र प्रताप सिंह, राजन सिंह, रोहित सिंह ,अस्तित्व, निर्मल बैठा, संदीप पटेल कालीचरण, नील प्रताप, गिरीश शुक्ला ,अश्वनी सिंह, वीरेंद्र सिंह आदि सैकड़ो पार्टी कार्यकर्ता एवम पदाधिकारी उपस्थित रहे ।



