16.1 C
Varanasi
Thursday, December 18, 2025

सामान लेकर पैसे मांगने पर दबंगों ने, दुकानदार युवक को पीटा, दांत टूटा, हाथ में गम्भीर चोट

spot_img
जरुर पढ़े

पीड़ित के तहरीर पर दबंगो के खिलाफ एससी एसटी का मुकदमा दर्ज।

सोनभद्र। राबर्ट्सगंज कोतवाली क्षेत्र में सरेराह दबंगई  की एक सनसनीखेज घटना सामने आई है। यह घटना तब पता चली ज़ब इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ। पीड़ित नन्हकू पुत्र स्व. बबऊ, निवासी बभनौली (चंडी होटल से आगे), थाना राबर्ट्सगंज, जनपद सोनभद्र ने  प्रभारी निरीक्षक कोतवाली को शिकायती पत्र देकर न्याय की गुहार लगाई है। पीड़ित के अनुसार उनका पुत्र अजय अपने कटरे में पानी व अंडे की दुकान चलाता है। उसके बगल में  अंग्रेजी शराब की दुकान  भी है। घटना 11 दिसंबर 2025 की रात करीब 8:30 बजे की है। उस समय दुकान पर संदीप सिंह अपने तीन साथियों के साथ आया। चारों ने अंडे और पानी लिया और बिना भुगतान किए जाने लगे। जब अजय ने अपने पैसे मांगे, तो आरोप है कि चारों एकजुट होकर भड़क गए और जातिसूचक व अभद्र गालियां देते हुए अजय पर टूट पड़े।

आरोप यह भी है कि दबंगों ने लात-घूंसे और थप्पड़ों से बेरहमी से उसकी पिटाई की, अजय को जमीन पर पटक दिया। मारपीट के दौरान अजय का एक दांत टूट गया और दाहिना हाथ गंभीर रूप से क्षतिग्रस्त हो गया। शोरगुल सुनकर कैलाश पुत्र लल्लू, विष्णु सोनी पुत्र विनोद सोनी सहित आसपास के कई लोग मौके पर पहुंचे और बीच-बचाव किया। लोगों को आता देख हमलावर जान से मारने की धमकी देते हुए फरार हो गए। हैरानी की बात यह है कि आरोपियों की मोटरसाइकिल मौके पर ही छूट गई, जो घटना की पुष्टि का अहम साक्ष्य बताई जा रही है।

पीड़ित पिता अपने घायल बेटे को लेकर सीधे कोतवाली राबर्ट्सगंज पहुंचे और तहरीर देकर सख्त कार्रवाई की मांग की है। इस घटना ने इलाके में कानून-व्यवस्था और सुरक्षा को लेकर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। एक छोटे दुकानदार से पैसे मांगने पर इस तरह की हिंसा न सिर्फ कानून का खुला मजाक है, बल्कि सामाजिक सौहार्द पर भी सीधा हमला है। स्थानीय लोगों में रोष है और वे चाहते हैं कि नामजद आरोपियों पर तत्काल मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तारी की जाए, ताकि भविष्य में कोई दबंग इस तरह की हरकत करने की हिम्मत न कर सके। पुलिस ने आरोपियों के ऊपर आईपीसी की धारा 115, 352, 351, 117,3(2),3(1) एससी एसटी के तहत मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्यवाई में जुट गई है। वही सदर कोतवाल माधव सिंह ने बताया कि शराब व चीखना को लेकर मार पीट हुआ था जिसमे दोनो तरफ से मुकदमा दर्ज किया गया है पुलिस जांच कर रही है।

spot_img

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

लेटेस्ट पोस्ट

कायस्थ महासभा ने चित्रगुप्त मंदिर परिसर में आयोजित किया धन्यवाद कार्यक्रम

नितिन नवीन के भाजपा कार्यकारी राष्ट्रीय अध्यक्ष बनने पर जताया हर्ष पटना। भारतीय जनता पार्टी द्वारा नितिन नवीन को कार्यकारी...

ख़बरें यह भी

Enable Notifications OK No thanks