सोनभद्र। जिला मुख्यालय से मात्र 5- 6 किमी0 दूर स्थित नई व भरहियां गांव में पक्की सड़क की मांग को लेकर अपना दल एस विधि मंच के जिलाध्यक्ष संतोष पटेल एड0 की अगुवाई में मंगलवार को सैकड़ों ग्रामीणों ने डीएम को सौंपा ज्ञापन।
अपना दल एस विधि मंच के जिलाध्यक्ष श्री पटेल ने नई व भरहियां के ग्रामीणों की अगुवाई करते हुए मंगलवार को सैकड़ों ग्रामीणों के साथ कलेक्ट्रेट पहुंच जिलाधिकारी को संबोधित एक पत्रक सौंपा।

पत्रकारों से वार्ता करते हुए श्री पटेल ने बताया कि बरसात के दिनों में नई व भरहियां गांव में आवागमन पूरी तरह से ठप्प हो जाता है। आगे उन्होेंने यह भी बताया कि रविवार यानि 10 अगस्त 2025 को ही भरहिया निवासी श्री बबन सिंह अचानक बीमार हो गए। ग्रामीणों के बुलाने पर एक एंबुलेंस तो चली किंतु वह पलियां गांव तक ही रूक गयी, क्योंकि उक्त एंबुलेंस को भरहिया गांव तक जाने का रास्ता ही नहीं था। परिणामस्वरूप बेहतर इलाज के अभाव में बबन सिंह की मृत्यु हो गयी। आगे यह भी बताए कि विगत दिनों रक्षाबंधन के त्यौहार पर रास्ता खराब होने के कारण तमाम बहनों ने आने से मना कर दिया और राखी किसी अन्य से भिजवा दिया।

इस दौरान ग्राम प्रधान भरहिया धु्रव नारायण यादव ने कहा कि रास्ता खराब होने के कारण बरसात के दिनों में नई व भरहिया गांव के बच्चे बड़ी संख्या में अपने शिक्षण संस्थानों तक नहीं पहंुच पाते हैं। ऐसे में अभिभावकगण अपने बच्चों को अच्छी शिक्षा दिलाने के लिए तरस जा रहे हैं।
वहीं नई ग्राम पंचायत के ग्राम प्रधान विकास पटेल ने कहा कि नई व भरहिया गांव में नकदी फसलों की खेती करने वाले खेतिहर किसानों की बड़ी संख्या है। जो बरसात के दिनों में हिंदुआरी या रावर्ट्सगंज स्थित मंडियों में अपने खेतों की सब्जी तक ठीक ढंग से नहीं पहंुचा पाते हैं। जिससे उक्त किसानों को भारी आर्थिक क्षति भी मजबूरन उठानी पड़ती है। इस दौरान प्रमुख रूप से सैयद अफरोज अहमद, हनुमंत सिंह, डा0 विमलेश पटेल, अनीश मौर्या, मनोज कुमार मौर्या, रमाशंकर यादव, दीपक कुमार, संतोष चैहान, लल्लू भारती, जितेंद्र मौर्य, शिवमंदिर, शिवगंगा, अमरनाथ, शीला, विमला, सीता, रंजना, फुलबासी, लक्ष्मीना, सुनीता व परमशीला समेत सैकड़ों ग्रामीण मौजूद रहे। इस दौरान जिलाधिकारी ने ग्रामीणों को जल्द ही सड़क निर्माण का भरोसा दिलाते हुए खंड विकास अधिकारी को इसके लिए निर्देशित किया।