सोनभद्र। कांग्रेस नेता और अधिवक्ता धीरज पांडेय ने प्रेस को जारी एक बयान में जिलाधिकारी सोनभद्र व पुलिस प्रसासन पर निशाना साधते हुए कहा कि, पूर्व नियोजित कार्यक्रम के तहत आज जिलाधिकारी सोनभद्र ने हरी झंडी दिखाकर तिरंगा बाइक रैली का शुभारम्भ किया जो कि स्वागत योग्य है, परंतु बाइक रैली में पुलिस प्रसासन के लोग बाइक पर तिरंगा लेकर निकले लेकिन पुलिस वालों के सर से हेलमेट गायब है जो खुला यातायात नियमो का उलंघन एव अपराध है और यह सब जिलाधिकारी महोदय के सामने ही होता रहा जो कि घोर निंदनीय है।

धीरज पांडेय ने कहा कि देश का कानून सबके लिए लिए बराबर होता है चाहे वो आम जनता हो या प्रशानिक अधिकारी या पुलिस के लोग और जब कानून के रखवाले ही कानून तोड़ते नज़र आयें तो आम जनता पर उसका क्या असर पड़ेगा ? जहा एक तरफ पब्लिक बगल में बाल कटवाने भी जाये तो उसका ऑनलाइन चालान हज़ार रुपये का काट दिया जाता लेकिन खुद जिलाधिकारी जिस तिरंगा यात्रा को हरी झंडी दिखा रहे उसमे स्वम पुलिस वालों द्वारा कानून का पालन न करना, हेलमेट न लगाना, यातायात नियमो के तहत अपराध है।ऐसी स्थिति में तिरंगा यात्रा में शामिल पुलिस वालों एव प्रशानिक अधिकारियों का भी चलान काटा जाना चाहिए जिससे जनता में संदेश जाए कि कानून के नज़र में सब बराबर हैं गलत करने किसी पर भी कानूनन कार्यवाही हो सकती है ।