(समाज सेवी अधिवक्ता राकेश शरण मिश्र ने नगर पालिका परिषद के चेयरमैन को लिखा पत्र)
सोनभद्र। समाजसेवी अधिवक्ता राकेश शरण मिश्र ने बढ़ौली निपराज संपर्क के निर्माण पर सवाल खड़ा करते हुए नगर पालिका परिषद राबर्ट्सगंज के चेयरमैन रूबी प्रसाद को पत्र लिखा है।
श्री मिश्र ने पत्र में लिखा है कि बन रहे मार्ग की चौड़ाई केवल तीन मीटर होने के कारण तीन मीटर की ही ढलाई हो रही है जो बहुत कम है । क्योंकि तीन मीटर की चौड़ाई में दो गाड़िया ना तो आमने सामने क्रॉस हो सकती है और ना ही पीछे से ही कोई गाड़ी ओवरटेक करके आगे आ सकती है।

इसलिए इस मार्ग की ढलाई जो तीन मीटर में हो रही है कम से कम 5 मीटर कराएं या अगर ये संभव नहीं है तो मार्ग के निर्माण के साथ ही साथ दोनों साइड में इंटरलॉकिंग ईंट लगवाने के साथ साथ घरों से निकले पानी निकासी हेतु पक्की नाली का निर्माण भी कराने का कष्ट करें जिससे गाड़ियों एवं पैदल चलने वालों को आवागमन में किसी प्रकार की दिक्कत ना खड़ी हो।

साथ ही श्री मिश्र ने यह भी अपील किया है कि वार्डवासियों का आरोप है कि मार्ग के गुणवत्ता पर ध्यान नहीं दिया जा रहा है इसलिए आप मार्ग की गुणवत्ता पर विशेष ध्यान दे और इस हेतु श्री मिश्र ने चेयरमैन रूबी प्रसाद जी से बन रहे मार्ग का स्वयं निरीक्षण करने की अपील करते हुए उन्हें शनिवार दिनांक 8 अगस्त 2025 को दिन में दस बजे सादर आमंत्रित भी किया है।