21.1 C
Varanasi
Thursday, October 16, 2025

स्वामी हरसेवानन्द पब्लिक स्कूल चुर्क में माॅक ड्रिल का हुआ आयोजन , जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक भी रहे मौजूद

spot_img
जरुर पढ़े

अग्नि शमन विभाग, पुलिस विभाग, आपदा विभाग, स्वास्थ्य विभाग से सम्बन्धित अधिकारियों ने माॅक ड्रिल के माध्यम से गैस सिलेण्डर में आग से बचाव, सी.पी.आर. पद्धति, आग बुझाने की प्रक्रिया, दुर्घटना में घायल होने पर बचाव से सम्बन्धित माॅक ड्रिल का प्रदर्शन भारी संख्या में उपस्थित छात्र-छात्राओं व जनमानस के बीच किया।

सोनभद्र । जिलाधिकारी बी.एन. सिंह व पुलिस अधीक्षक  अशोक कुमार मीणा की उपस्थिति में स्वामी हरसेवानन्द पब्लिक स्कूल चुर्क में माॅक ड्रिल का आयोजन किया गया, इस दौरान अग्नि शमन विभाग, पुलिस विभाग, आपदा विभाग, स्वास्थ्य विभाग से सम्बन्धित अधिकारियों ने माॅक ड्रिल के माध्यम से गैस सिलेण्डर में आग से बचाव, सी.पी.आर. पद्धति, आग बुझाने की प्रक्रिया, दुर्घटना में घायल होने पर बचाव से सम्बन्धित माॅक ड्रिल का प्रदर्शन भारी संख्या में उपस्थित छात्र-छात्राओं व जनमानस के बीच किया गया।

इस अवसर पर नागरिकों को युद्धकालीन परिस्थितियों में सुरक्षित रहने हेतु प्रशिक्षित किया गया, इस दौरान जन-जागरूकता एवं प्रशिक्षण, सार्वजनिक स्थानों पर नागरिकों को यह सिखाना कि हवाई हमले की स्थिति में स्वयं को कैसे सुरक्षित रखें (जैसे दृश्य जमीन पर लेटना, खिड़कियाँ बंद करना, सिर पर तकिया या बैग रखना) ब्लैकआउट व्यवस्था, निर्धारित समय पर पूरे जिले की बिजली बंद की जाएगी ताकि रात में दुश्मन को कोई लक्ष्य न दिखे ।

महत्वपूर्ण भवनों/कार्यालयों की सुरक्षा जिला मुख्यालय, थाना, अस्पताल, और टेलीफोन एक्सचेंज आदि स्थानों की सुरक्षा के विशेष इंतजाम, घनी बस्तियों से नागरिकों को सुरक्षित स्थानों तक पहुंचाने का मॉक ड्रिल, रेस्क्यू एवं प्राथमिक उपचार अभ्यास/सिविल डिफेन्स, रेड क्रॉस, एनसीसी, एनएसएस, आपदा प्रबंधन तथा स्वास्थ्य विभाग द्वारा बचाव कार्यों का प्रदर्शन, घायल नागरिकों को त्वरित प्राथमिक चिकित्सा पहुँचाने की प्रक्रिया का अभ्यास माॅक ड्रिल के माध्यम से किया गया।

इस मौके पर मुख्य विकास अधिकारी जागृति अवस्थी, अपर पुलिस अधीक्षक कालू सिंह, अपर जिलाधिकारी(वि./रा.) श सहदेव कुमार मिश्र, मुख्य चिकित्साधिकारी डाॅ. अश्वनी कुमार, जिला विद्यालय निरीक्षक जय राम सिंह, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी  मुकुल आनन्द पाण्डेय, जिला पंचायत राज अधिकारी नमिता शरण, अपर जिला सूचना अधिकारी  विनय कुमार सिंह, आपदा विशेषज्ञ पवन शुक्ला सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारीगण उपस्थित रहें।

spot_img

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

लेटेस्ट पोस्ट

ब्रेकिंग: सोनभद्र के मुख्य चिकित्सा अधिकारी का हुआ तबादला

सोनभद्र।  सोनभद्र ज़िले के मुख्य चिकित्सा अधिकारी अश्वनी कुमार को शासन ने बस्ती मंडल में अपर निदेशक चिकित्सा स्वास्थ्य...

ख़बरें यह भी

Enable Notifications OK No thanks