12.8 C
Varanasi
Wednesday, December 10, 2025

अंजुमन इस्लामिया कमेटी में फर्जी एवं कागजात में हेर – फेर के लिए 21 लोगों पर प्राथमिकी की दर्ज

spot_img
जरुर पढ़े

सोनभद्र ।  डिस्ट्रिक्ट बार एसोसिएशन सोनभद्र के अध्यक्ष जगजीवन सिंह एडवोकेट के मार्फत अपने वादकारी मुश्ताक अहमद पुत्र स्वर्गीय इसहाक अहमद निवासी हमीद नगर रॉबर्टसगंज सोनभद्र अध्यक्ष अंजुमन इस्लामिया कमेटी रॉबर्ट्सगंज  सोनभद्र ने फरीद अहमद पुत्र स्वर्गीय हाफिज अहमद निवासी हमीद नगर रॉबर्ट्सगंज सोनभद्र सहित कुल 21 लोगों के खिलाफ अंतर्गत धारा 173(3) बी एन एस एस थाना – रॉबर्ट्सगंज सोनभद्र के खिलाफ प्राथमिकी की दर्ज करने हेतु प्रार्थना पत्र दिया । 

विपक्षीगण फरीद अहमद व 21 अन्य की तरफ से अंजुमन इस्लामिया कमेटी के फर्जी सेक्रेटरी रियाजुद्दीन ने बतौर सेक्रेटरी फर्जी निर्वाचन से संबंधित फर्जी बैठक की कार्रवाई की रजिस्टर की नकल शपथ पत्र के साथ सोसाइटी चिट और फंड कार्यालय में दाखिल किया है तथा कई व्यक्तियों को मृतक दिखाकर फर्जी कार्रवाई की गई है इस पर विवेचना हेतु दिनांक 4 अप्रैल 25 को मुख्य न्यायाधीश दंडाधिकारी सोनभद्र के आदेश पर भारतीय दंड संहिता की धारा- 419, 420, 467, 469 व 471 में प्राथमिक की दर्ज दिनाक 2 मई 2025 को थाना रॉबर्ट्सगंज सोनभद्र में हो गई है! जिस पर विवेचना जारी है तथा उपलब्ध साक्ष्य के आधार पर उपरोक्त मुकदमा अंजुमन इस्लामिया कमेटी के सदर के विरुद्ध फर्जी एवं मनगढ़ंत है !

spot_img

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

लेटेस्ट पोस्ट

🔥 “गिट्टी का गोरखधंधा: किसकी सरपरस्ती में सरकारी संपत्ति ट्रकों में भरकर बेची जा रही है ?” 🔥

— राजेंद्र प्रसाद द्विवेदी की क़लम से संपादकीय जो खनिज माफिया और प्रशासन—दोनों के गठजोड़ की कहानी है सोनभद्र। सोनभद्र...

ख़बरें यह भी

Enable Notifications OK No thanks