सोनभद्र: जनपद में पर्यावरण संरक्षण को लेकर एक और कदम बढ़ाते हुए “पेड़ है तो प्राण है” अभियान के तहत बृहद वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। मंगलवार को रॉबर्ट्सगंज विधानसभा क्षेत्र के पपड़हवा, पल्हारी, अमिला और कोदई में इस अभियान के तहत वृक्षारोपण किया गया। इस अवसर पर सैकड़ों फलदार पौधे ग्रामीणों को वितरित किए गए, ताकि जहां एक तरफ पर्यावरण में सुधार लाया जा सके और आने वाली पीढ़ियों को स्वच्छ वायु मिल सके वहीँ दूसरी तरफ कुछ ही वर्षों में उन पौधों से लोगों को फल भी मिलने लगेंगे ।

“पेड़ है तो प्राण है” अभियान के संयोजक संदीप मिश्रा ने बताया कि “पौधे ही हमारे जीवन के लिए प्राणवायु देते हैं। यदि हम आज पेड़ लगाते हैं, तो आने वाली पीढ़ियों को स्वच्छ वातावरण मिलेगा।” उन्होंने यह भी कहा कि केवल पौधे लगाना ही काफी नहीं है, बल्कि उनकी देखभाल करना और उन्हें बचाना हमारी जिम्मेदारी और कर्तव्य भी है। इस अभियान के तहत रॉबर्ट्सगंज विधानसभा क्षेत्र के अनेकों गांवों में पहले भी वृक्षारोपण किया जा चुका है। अब तक सैकड़ों लोग इस अभियान से जुड़ चुके हैं और उत्साह के साथ पर्यावरण संरक्षण की दिशा में कार्य कर रहे हैं।

वृक्षारोपण में राममूरत चेरो, रामेश्वर खरवार, इन्द्रजीत चेरो, सोनू चेरो, महिपत गोण, लालधारी गोण, लक्षिमन खरवार, बरमतिया घसिया, बाबूलाल पनिका, सत्येन्द्र प्रजापति, उमा जयसवाल, रामू गुप्ता समेत सैकड़ों ग्रामीणों ने भाग लिया और पौधारोपण किया। इस कार्यक्रम के अंतर्गत इन सभी लोगों को वृक्षारोपण के महत्व और पर्यावरण संरक्षण के बारे में जागरूक किया गया।

आगे उन्होंने कहा कि आने वाले समय में इस अभियान को और भी बृहद रूप देने की योजना बनाई गई है, ताकि जनपद के हर गांव में अधिक से अधिक पेड़ लगाए जा सकें और पर्यावरण के संतुलन को बनाए रखा जा सके। “पेड़ है तो प्राण है” अभियान का उद्देश्य न केवल वृक्षारोपण है, बल्कि उन पौधों को बचाना, उनका सही तरीके से रख-रखाव करना भी है, जिससे पर्यावरण में सुधार हो सके।
इस अभियान से जुड़कर सोनभद्र जनपद के लोग पर्यावरण के प्रति अपनी जिम्मेदारी का अहसास कर रहे हैं और इसे एक जनांदोलन की तरह अपना रहे हैं।