सोनभद्र । गत गुरुवार को छत्तीसगढ़ पुलिस ने नगर के एक प्रतिष्ठित दवा व्यवसाई को नशीली और प्रतिबंधित दवाओं के बिक्री के आरोप में किया गिरफ्तार।
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार छत्तीसगढ़ के बिलासपुर से पुलिस ने एक नशीली और प्रतिबंधित दवाओं के विक्रेता को गिरफ्तार किया । गिरफ्तार आरोपी के सुराग ग़शी पर मध्य प्रदेश के अम्बिकापुर से एक अन्य व्यक्ति को उठाया । इन दवा तस्करों के सूचना पर सोनभद्र जिला मुख्यालय के रॉबर्टसगंज के पन्नूगंज रोड स्थित एक प्रतिष्ठित दवा व्यवसाई की दुकान से उक्त तस्कर से प्रतिबंधित दवाओं की खरीद करा कर उसका भुगतान ऑनलाइन करवाया। खरीद फरोख्त की प्रक्रिया पूर्ण होते ही छत्तीसगढ़ पुलिस ने नगर के दवा व्यवसाई को भी गिरफ्तार कर विलासपुर ले गई।
अर्से से चल रहे नशीली दवाओं की बिक्री के मामले के उजागर होने पर सोनभद्र के ड्रग इंस्पेक्टर और सोनभद्र के मुख्य चिकित्सा अधिकारी की भूमिका को लेकर लोगों में चर्चा का विषय बना हुआ है।