वाराणसी/सोनभद्र, 11 सितंबर – प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के वाराणसी दौरे से पहले कांग्रेस कार्यकर्ताओं की सक्रियता को देखते हुए प्रशासन ने सोनभद्र जिले के कई नेताओं को हाउस अरेस्ट कर दिया है। बताया जा रहा है कि कांग्रेस कार्यकर्ता प्रदेश अध्यक्ष अजय राय के आह्वान पर प्रधानमंत्री के बनारस दौरे के विरोध में वाराणसी जाने की तैयारी कर रहे थे।
सूत्रों के अनुसार, मंगलवार रात कांग्रेस नेता जगदीश मिश्रा के आवास पर जिलाध्यक्ष रामराज गौड़ समेत कई कार्यकर्ता विरोध प्रदर्शन की रणनीति बना रहे थे। तभी सीओ सिटी पुलिस बल के साथ वहाँ पहुँचे और सभी को हाउस अरेस्ट कर दिए जाने की सूचना दी। इसके बाद से उनके घरों के बाहर पुलिस तैनात कर दी गई है ताकि कोई बाहर न निकल सके।

जिलाध्यक्ष रामराज गौड़ ने इस पर कड़ी नाराज़गी जताई। उन्होंने मीडिया से बातचीत में कहा,
“मोदी जी हमारे नेता राहुल गांधी से घबरा गए हैं। ‘वोट चोर गद्दी छोड़ो’ के नारे से बौखलाकर भाजपा सरकार ने लोकतांत्रिक विरोध की आवाज़ दबाने के लिए हमारे कार्यकर्ताओं के घर के बाहर पुलिस का पहरा बैठा दिया है। आखिर कब तक सरकार पुलिस के सहारे खुद को बचाएगी? आने वाला समय भाजपा को उसकी सही जगह दिखा देगा।”

स्थानीय स्तर पर कांग्रेस नेताओं का आरोप है कि यह कार्रवाई विपक्ष की आवाज़ को दबाने की कोशिश है, जबकि प्रशासनिक सूत्रों के मुताबिक प्रधानमंत्री के कार्यक्रम को लेकर सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनज़र यह कदम उठाया गया है।
