सोनभद्र । शैलेन्द्र यादव अपर जनपद न्यायाधीश सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण ने अवगत कराया है की उत्तर प्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, लखनऊ के निर्देशानुसार एवं माननीय जनपद न्यायाधीश श्री राम सुनील सिंह अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, सोनभद्र के निर्देशानुसार जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सोनभद्र द्वारा दिनाक 13 सितम्बर 2025 को आयोजित होने वाली राष्ट्रीय लोक अदालत से पूर्व दिनांक 10.09.2005, 11.09.2005 एवं 12.09.2025 को विशेष लोक अदालत के अन्तर्गत (Petty Offences) मामलों के अधिकाधिक वादों के निस्तारण एवं दिनांक 13.09.2025 को राष्ट्रीय लोक अदालत में अधिक से अधिक वादों के निस्तारण हेतु आज दिनांक 19.08.2025 को समय 03:00 बजे मेरे विश्राम कक्ष में समस्त सम्मानित न्यायिक मजिस्ट्रेट, अधिकारियों की बैठक आहूत की गयी।

जिसमें आलोक यादव, मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट सोनभद्र, अमित कुमार तृतीय, सिविल जज सी० डि०, सोनमद्र, राहुल सिविल जज, सी० डि०/एफ०टी०सी, सोनभद्र, यादवेन्द्र सिंह , सिविल जज, जु० डिविजन सोनभद्र श्रीमती इन्दू वर्मा, न्यायिक मजिस्ट्रेट सोनभद्र, नित्यानन्द त्यागी, न्यायाधिकारी ग्राम न्यायालय घोरावल सोनमद्र, शिवेश राज जायसवाल, अपर सिविल जज जु०डि० कोर्ट नं०-03, सोनभद्र एवं मुरलीधर सिंह। विशेष न्यायिक मजिस्ट्रेट-1, सोनभद्र उपस्थित रहे। बैठक में उपस्थित सभी न्यायिक मजिस्ट्रेट/अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि दिनांक 13.09.2025 को आयोजित होने वाली राष्ट्रीय लोक अदालत में एवं दिनांक 10.09.2025, 11.09.2025 एवं 12.09.2025 को विशेष लोक अदालत के अन्तर्गत (Petty Offences) मामलों में अधिकाधिक वादों में नोटिस का तामिला सुनिश्चित कराते हुए अधिक से अधिक संख्या में न्यायालयों में लम्बित मामलों का सुलह समझौते के आधार पर निस्तारण कराना चाहें।
इसके अलावा दिनांक 13.08.2025 को आयोजित राष्ट्रीय लोक अदालत में अधिकाधिक वादों के निस्तारण हेतु आज दिनांकः 19.08.2025 को शाम 03:00 बजे ए०डी०आर० स्थित मेरे विश्राम कक्ष में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, सोनभद्र द्वारा अधिशासी अभियन्ता विद्युत वितरण खण्ड प्रथम, जनपद सोनभद्र, अधिशासी अभियन्ता, विद्युत वितरण खण्ड पिपरी जनपद सोनभद्र थानाध्यक्ष विवेचक एन्टी बेट (इलेट्रिक) जनपद सोनभद्र एवं विद्वान अधिवक्ता विद्युत विभाग, सोनभद्र की बैठक आहूत की गयी।
जिसमें शशि भूषण ठाकूर अधिशासी अभियन्ता विद्युत वितरण खण्ड प्रथम रॉबर्टसगंज सोनभद्र, अधिशासी अभियन्ता विद्युत वितरण खण्ड , पिपरी सोनभद्र एवं राजेश कुमार गिरी थानाध्यक्ष/विवेचक एन्टी बेपट (इलेक्ट्रिक) थाना राबर्ट्सगंज जनपद सोनभद्र एवं रविन्द्र नाथ पाण्डेय विद्वान अधिवक्ता विद्युत विभाग सोनभद्र उपस्थित हुए।
उक्त बैठक में उपस्थित अधिकारीयों को निर्देशित किया गया कि आगमी दिनांक 13.9.2026 को आयोजित होने वाली राष्ट्रीय लोक अदालत में विद्युत वादों से सम्बन्धित मामलों का अधिक से अधिक संख्या में नोटिस का तामीला सुनिश्चित कराते हुए अधिक से अधिक संख्या में मुकदमों का सुलह समझौते के आधार पर निस्तारण कराएं।
इसके अलावा दिनांक 01 जुलाई 2025 से दिनांक 30 सितम्बर 2025 तक आधोजित ‘राष्ट्र के लिए मध्यस्थता अभियान चलाया जा रहा है. उक्त अभियान के अन्तर्गत न्यायालय में लम्बित निम्न प्रकार वैवाहिक विवाद, दुर्घटना दावा, घरेलू हिंसा, चेक बाउस वाणिज्यिक विवाद, सेवा सकती, आपराधिक समझौता योग्य उपभोक्ता विवाद, ऋण वसूली, विभाजन, बेदखली, भूमि अधिग्रहण एवं अन्य उपयुक्त सिविल के मामलों का निस्तारण मध्यस्थता को माध्यम से कराने हेतु मध्यस्थता केन्द्र को संदर्भित करने हेतु उपस्थित रामरत सम्मानित न्यायिक मजिस्ट्रेट अधिकारीयों को निर्देशित किया गया तथा अन्य सभी को मध्यस्थता के माध्यन से अधिकाधिक वादों का निस्तारण करायें तथा अधिक से अधिक संख्या में प्रचार-प्रसार कराने हेतु निर्देशित किया गया।