सोनभद्र । सोनभद्र, मिर्ज़ापुर चंदौली और बिहार प्रान्त के बहुचर्चित व्यक्ति /कथित नक्सली जिसको उत्तर प्रदेश के पुलिस ने 2007 मे ही एक मुठभेड़ में ढेर कर दिया था । उस कथित नक्सली को उसी प्रदेश के योगी सरकार की जांबाज पुलिस ने फिर से 2025 मे दो पक्षो के बीच फसाद पर आमादा शांति भंग करने के आरोप में चलान कर नोटिस मृतक के घर पहुंचा दिया। मृतक की पत्नी परेशान कि करें तो क्या करें।
