किसान क्रेडिट कार्ड धारकों को प्रधानमंत्री फसल बीमा से आच्छादित करने हेतु 16 से 30 अगस्त 2025 तक विशेष संतृप्तिकरण हेतु चलाया जाये अभियान-जिलाधिकारी
सोनभद्र । जिलाधिकारी बी.एन.सिंह की अध्यक्षता आज कलेक्ट्रेट सभागार में प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना की समीक्षा की गयी ।
समीक्षा के दौरान जिलाधिकारी ने एल.डी.एम. से योजना की प्रगति के सम्बन्ध में जानकारी ली, तो एल.डी.एम.द्वारा बताया गया कि जनपद में 83021 केसीसी खाताधारकों के सापेक्ष अभी तक मात्र 10759 किसानों ने ही फसल बीमा योजना से आच्छादित हुए हैं ।

जिस पर जिलाधिकारी ने नाराजगी व्यक्त करते हुए सभी बैंक के प्रतिनिधि को निर्देशित करते हुए कहा कि वह अपने दायित्वों के प्रति संवेदनशील रहें, यह सरकार की महत्वकांक्षी योजना है, इस योजना से अधिक से अधिक कृषक बन्धुओं को लाभान्वित किया जाये, जिससे कि उनके फसलों का नुकसान होने पर उन्हें क्षतिपूर्ति मिल सकें।
उन्होंने कहा कि भारत सरकार की महत्वाकांक्षी योजना है एवं शासन के निर्देशानुसार सभी इच्छुक एवं पात्र किसानों को योजना से आच्छादित किया जाना है ताकि प्राकृतिक आपदा से नुकसान की स्थिति में किसानों को आर्थिक सहायता प्रदान की जा सके, उन्होंने बैंकवार समीक्षा करते हुए सभी बैंक समन्वयकों को निर्देशित किया कि उनकी बैंक शाखाओं द्वारा जारी कुल के.सी.सी. के सापेक्ष सभी पात्र कृषकों को बीमा से आच्छादित कराना सुनिश्चित करें एवं किसानों का विवरण फसल बीमा पोर्टल पर समय से अपलोड करें।
इस दौरान अग्रणी जिला प्रबन्धक ने अवगत कराया कि कृषि एवं किसान कल्याण विभाग, कृषि एवं किसान कल्याण मंत्रालय, भारत सरकार, कृषि भवन, नई दिल्ली के निर्देशानुसार अवगत कराया गया है कि किसान क्रेडिट कार्ड धारकों को प्रधानमंत्री फसल बीमा से आच्छादित करने हेतु 16 से 30 अगस्त 2025 तक विशेष संतृप्तिकरण अभियान की शुरूआत की गयी है।
इस मौके पर मुख्य विकास अधिकारी जागृति अवस्थी, जिला विकास अधिकारी श्री हेमन्त कुमार सिंह,उपश्रमायुक्त पिपरी, जिला पंचायत राज अधिकारी नमिता शरण, जिला दिव्यांगजन कल्याण अधिकारी विद्या देवी, जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी श्री सुधांशु शेखर शर्मा सहित अन्य सम्बन्धितगण उपस्थित रहें।