Saturday, April 27, 2024
Homeब्रेकिंगयूपी मंत्रिमंडल विस्तार में जिन मंत्रियों ने लिया शपथ

यूपी मंत्रिमंडल विस्तार में जिन मंत्रियों ने लिया शपथ

-

ईमानदार और निड़र पत्रकारिता के हाथ मजबूत करने के लिए विंध्यलीडर के यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब और मोबाइल एप को डाउनलोड करें

लखनऊ ।  मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर बड़ी खबर सामने आई. अब जितिन प्रसाद, छत्रपाल सिंह, पलटू राम, संगीता बलवंत, संजीव कुमार, दिनेश खटीक और धर्मवीर सिंह, मंत्री पद की शपथ लेने जा रहे हैं. आज दिनांक 26 सितंबर 21 रविवार शाम 05:30 बजे उत्तर प्रदेश सरकार की मंत्रिपरिषद का विस्तार किया जाना है, जिसका शपथ ग्रहण कार्यक्रम राजभवन के गांधी सभागार में होगा. शपथ ग्रहण से पहले मुख्यमंत्री आवास पर हाई प्रोफाइल बैठक होगी. इस बैठक के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के आवास पहुंचे प्रदेश स्वतंत्र देव सिंह, यूपी प्रभारी राधा मोहन सिंह और सुनील बंसल.

सीएम योगी ने एक अन्य ट्वीट में कहा, ‘पहले उ.प्र. में किसान को जिस गन्ने का भुगतान ₹325 प्रति कुंतल मिलता था, अब हम उसे ₹350 प्रति कुंतल भुगतान करेंगे. यूपी सरकार ने तय किया है कि सामान्य गन्ने का दाम, जो ₹315 प्रति कुंतल था, उसमें भी अब 25 रुपए की वृद्धि होगी और अब ₹340 प्रति कुंतल भुगतान किया जाएगा ।

योगी कैबिनेट के विस्तार में गाजीपुर जिले की सदर विधानसभा सीट से विधायक डॉक्टर संगीता बलवंत बिंद का नाम चर्चा में है. वे पिछड़ी जाति से हैं, जो पहली बार विधायक बनी हैं. लेकिन संगीता बलवंत ने कहा कि अभी तक आधिकारिक रूप से मुझे कोई जानकारी नहीं दी गई है. मुझे जो भी जिम्मेदारी मिलेगी उसका पूरी ईमानदारी से निर्वहन करूंगी. मैं हर मोर्चे पर काम कर खरी उतरूंगी. हमारी पार्टी सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास की सोच से काम करती है.

सीएम ने ट्वीट कर कहा, ‘वर्ष 2013 में हुए मुजफ्फरनगर के दंगे में जान गंवाने वाला किसान ही था, किसानों के बच्चे थे. लेकिन तत्कालीन सरकार दंगाइयों का सम्मान कर रही थी. आज हमारी सरकार में दंगे नहीं हो सकते, क्योंकि दंगाइयों को मालूम है कि अगर दंगा करेंगे तो उसकी कीमत भी उनकी सात पीढ़ियों को चुकानी पड़ेगी.।

शपथग्रहण से पहले सीएम योगी का ट्वीट, न भ्रष्टाचार करेंगे, न किसी को करने देंगे. सरकार की नीयत और नीति दोनों साफ है ।

यूपी मंत्रिमंडल विस्तार में जो मंत्री शपथ लेंगे, उनमें ये नाम शामिल हैं.

1) जितिन प्रसाद (शहाजहांपुर)

2) संगीता बलवंत बिंद (ग़ाज़ीपुर)

 3) धर्मवीर प्रजापति (आगरा)

4) पलटूराम (बलरामपुर)

5) छत्रपाल गंगवार (बरेली)

6) दिनेश खटिक (मेरठ)

7) संजय गौड़ (सोनभद्र) 

सम्बन्धित पोस्ट

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
3,912FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

error: Content is protected !!