Thursday, April 25, 2024
Homeराज्ययूपी चुनाव में 25 सीटें देने वाली पार्टी का पूरा साथ देगा...

यूपी चुनाव में 25 सीटें देने वाली पार्टी का पूरा साथ देगा अग्रहरी समाज : सुभाष अग्रहरि

-

ईमानदार और निड़र पत्रकारिता के हाथ मजबूत करने के लिए विंध्यलीडर के यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब और मोबाइल एप को डाउनलोड करें

यूपी के प्रयागराज पहुंचे अखिल भारतीय अग्रहरी समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुभाष अग्रहरि ने राजनीति में भागीदारी मांगी।

उन्होंने कहा कि आगामी विधानसभा चुनाव में जो पार्टी 25 सीटें देगी, उस पार्टी को समाज पूरा साथ देगा ।

प्रयागराज । अखिल भारतीय अग्रहरी समाज ने यूपी विधानसभा चुनाव 2022 में अपनी हिस्सेदारी की मांग की है. अग्रहरी समाज ने चुनाव में 25 फीसद सीट देने वाली पार्टी का पूरा साथ देने की घोषणा की है ।

बता दें कि अखिल भारतीय अग्रहरी समाज का चुनाव 12 सितंबर को मिर्जापुर जिले के विंध्याचल में संपन्न हुआ । इस चुनाव में 13 प्रदेशों के अग्रहरी समाज के लोगों ने मतदान किया । इसके बाद राष्ट्रीय अध्यक्ष के रूप में सुभाष चंद्र अग्रहरी को चुना गया । अशोक चौधरी महामंत्री और घनश्याम अग्रहरि कोषाध्यक्ष चुने गए थे । सुभाष चंद के शनिवार को प्रयागराज में प्रथम आगमन पर अग्रहरि समाज के लोगों ने उनका स्वगागत किया ।


इस मौके पर अग्रहरि समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि आगामी 2022 के विधानसभा चुनाव में जो पार्टी 25 सीट देने के साथ उनको शामिल करेगी । उस पार्टी का अग्रहरी समाज पूरे दमखम से चुनाव में साथ देगा. अध्यक्ष ने कहा कि हमें राजनीति में भागीदारी में जो पार्टी बढ़-चढ़कर हमारे समाज के लिए आगे आएगी उसके हम साथ हैं ।


सुभाष चंद्र अग्रहरी ने कहा कि अग्रहरी समाज को अन्य पिछड़ा वर्ग में सरकार शामिल करे । उन्होंने कहा कि अग्रहरि समाज के अन्य पिछड़ा वर्ग में शामिल कराने हेतु पंजिका शासन स्तर पर लंबित भी है । समाज ने सभी मानकों को पूरा भी किया है. उन्होंने कहा कि सरकार इस मांग पर जल्द विचार करें, क्योंकि 45 जनपदों में लगभग 50 लाख की जनसंख्या अग्रहरी समाज की है। जो आने वाले विधानसभा चुनाव में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी।

सम्बन्धित पोस्ट

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
3,912FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

error: Content is protected !!