Friday, April 26, 2024
Homeउत्तर प्रदेशसोनभद्रट्रक के पटरी पर फंसने की वजह से लगा जाम,जाम छुड़ाने में...

ट्रक के पटरी पर फंसने की वजह से लगा जाम,जाम छुड़ाने में पुलिस के छुटे पसीने

-

डाला /सोनभद्र।
हाथीनाला थाना क्षेत्र के रेनुकोट मार्ग के हथवानी मोड़ पर तीन ट्रक मुख्य मार्ग पर सरक कर पटरी पर चली गई जिससे वाराणसी रेनुकोट मार्ग पर शुक्रवार की सुबह ग्यारह बजे के बाद चार घंटे तक जाम हो गया। हाथीनाला थाना से रेनुकोट तक वाराणसी शक्तिनगर मुख्य मार्ग सींगल लेन की एक मात्र सड़क है, सड़क के किनारे पटरी पर गढ्ढे होने के बाद सड़क बनाने वाली कंपनी ने नई मिट्टी डाल दिया। बरसात होने के बाद नई मिट्टी मे फिसलन हो जा रही है। आगे पीछे तीन ट्रक हथवानी मोड़ के पास अनियंत्रित होकर पटरी के किनारे चली गई उसके बाद एक ट्रक का सड़क पर ही तेल खत्म हो गया |देखते ही देखते धीरे धीरे पूरा मार्ग जाम हो गया। जाम की सूचना पाकर मौके पर पहुची हाथीनाला पुलिस ने कडी मेहनत करके जाम खुलवाया लेकिन पुनः रात्रि आठ बजे जाम लग गया। जाम को छोडाने के लिए हाथीनाला एसएसआई राजेश कुमार यादव मय फोर्स जूटे रहे।फिलहाल जैम की स्थिति में बहुत सुधार नहीं है।

सम्बन्धित पोस्ट

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
3,912FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

error: Content is protected !!