Thursday, April 25, 2024
Homeराजनीतिसोनभद्र में व्याप्त भ्रष्टाचार की उच्च स्तरीय जांच कराकर ईमानदारी का परिचय...

सोनभद्र में व्याप्त भ्रष्टाचार की उच्च स्तरीय जांच कराकर ईमानदारी का परिचय दें प्रभारी मंत्री – श्रीकांत त्रिपाठी ।

-

 

सोनभद्र। दो दिवसीय दौरे पर आये प्रभारी मंत्री द्वारा साढ़े चार साल में किए गए सरकार के कामों के रिपोर्टकार्ड को सिरे खारिज करते हुए पूर्वांचल नव निर्माण मंच के अध्यक्ष श्रीकांत ने जनपद के विकास कार्यो में व्याप्त भ्रष्टाचार होने का आरोप लगाते हुए कहा कि भाजपा की सरकार में आम आदमी बदहाल है। सरकार के लोग केवल अपने हांथ अपनी पीठ थपथपा रहे हैं । कहा यदि मंत्री जी हो रहे भ्रष्टाचार से अनभिज्ञ हैं तो विभागों द्वारा किए गए विकास कार्यों की जांच कराकर अपनी इमानदारी का परिचय दें।

श्रीकांत त्रिपाठी ने दावा करते हुए कहा कि सोनभद्र मे खनन विभाग में अरबों रुपए की रायल्टी चोरी की गई है और आम आदमी को तीन गुना अधिक दाम पर गिट्टी बालू बेचा गया है भाजपा की सरकार में । ऐसे ही लोकनिर्माण विभाग तथा पंचायत विभाग के कामों में कागजों पर काम कराने का आरोप लगाते हुए 80% भ्रष्टाचार होने का दावा किया। कहा सरकार की दलाली करने वालों को भले ही महंगाई का असर ना हो लेकिन आम आदमी तो महंगाई का दंश झेल रहा है। कहा किसानों को लेकर भाजपा की सरकार बिल्कुल असंवेदनशील है अथवा जसौली सिंचाई परियोजना को अस्वीकृत ना करती भाजपा की सरकार ।

सम्बन्धित पोस्ट

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
3,912FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

error: Content is protected !!