Thursday, April 18, 2024
Homeउत्तर प्रदेशसोनभद्रप्रताड़ना से आजिज आकर दो सी एच ओ ने दिया त्यागपत्र

प्रताड़ना से आजिज आकर दो सी एच ओ ने दिया त्यागपत्र

-

म्योरपुर । इन दिनों सोनभद्र की स्वास्थ्य विभाग सुर्खियों में है।रोज ही कुछ न कुछ घटनाएं सामने आ रही हैं।फिलहाल स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सांगोबांध व आरंगपानी में तैनात दो सीएचओ ने उच्चधिकारियों द्वारा किये जा रहे प्रताड़ना का आरोप लगाते हुए अपने पद से इस्तीफा दे दिया है।इससे स्वास्थ्य महकमे में हड़कंप मच गया है।उधर सीएचसी अधीक्षक ने कार्य न करने को लेकर सीएचओ द्वारा इस्तीफे की बात कही जा रही है।

म्योरपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के अंतर्गत सांगोबांध में तैनात रवि प्रकाश गौड़ तथा आरंगपानी में तैनात सुमंत कुमार सिंघल ने बुधवार को अपने पद से इस्तीफा दे दिया है।दोनों सीएचओ के इस्तीफे के बाद स्वास्थ्य महकमे में हड़कंप मच गया है।उधर सामुदायिक स्वास्थ्य म्योरपुर के अधीक्षक डॉक्टर शिशिर श्रीवास्तव ने कहा है कि दोनों कर्मचारियों द्वारा लगाए गए आरोप बेबुनियाद हैं । उन्होंने कहा कि उनको पूर्व में पत्र लिखकर डाटा फीडिंग के कार्य के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बुलाया गया था , लेकिन उनके न आने के बाद और जनपद के डाटा फीडिंग में पिछड़ने की वजह से उच्चाधिकारियों के निर्देश पर दोनों की तनख्वाह रोक दी गई है।कहा इसी को लेकर दोनों कर्मचारियों ने यह कदम उठाया है ।इधर अपना इस्तीफा देने वाले कर्मचारियों का कहना है कि उच्चधिकारियों द्वारा उन लोगों का उत्पीडन किया जा रहा है।उत्पीड़न से अजीज आकर ही इस्तीफा दिया है।

सम्बन्धित पोस्ट

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
3,912FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

error: Content is protected !!