Friday, April 26, 2024
Homeशिक्षापदोन्नति को लेकर आर पार की लड़ाई लड़ेगा यूटापूर्वनिर्धारित कार्यक्रम के अनुसार...

पदोन्नति को लेकर आर पार की लड़ाई लड़ेगा यूटा
पूर्वनिर्धारित कार्यक्रम के अनुसार यूटा-

-

पदोन्नति को लेकर आर पार की लड़ाई लड़ेगा यूटा
पूर्वनिर्धारित कार्यक्रम के अनुसार यूटा

गोण्डा । एक प्रतिनिधिमंडल जिलाध्यक्ष श्री रवि प्रकाश सिंह के नेतृत्व में जिलाध्यक्ष, भारतीय जनता पार्टी,जनपद-गोण्डा अमर किशोर कश्यप से जिला भाजपा कार्यालय में मिला।संगठन द्वारा बुके भेंटकर जिलाध्यक्ष जी को नवीन पदग्रहण की बधाई देते हुए उनका अभिनंदन किया गया। जिलाध्यक्ष जी से हुई भेंटवार्ता में संगठन ने पूरे प्रदेश सहित जनपद-गोण्डा में भी अविलंब पदोन्नति किये जाने से संबंधित मुख्यमंत्री महोदय को संबोधित ज्ञापन सौंपा।

संगठन द्वारा दिये गये ज्ञापन में बताया गया कि वर्तमान समय में जनपद-गोण्डा में लगभग तीन हजार शिक्षक-शिक्षिकाएँ पदोन्नति की अर्हता पूरी कर चुके हैं । जबकि जनपद के अधिकांश उच्च प्राथमिक विद्यालय बंद व एकल हो चुके हैं।इसी प्रकार प्राथमिक विद्यालयों के अधिकांश विद्यालय भी प्रधानाध्यापक विहीन चल रहे हैं।
शासन की छात्र-हितैषी व लोककल्याणकारी योजनाओं क्रमशः ‘आपरेशन कायाकल्प,मिशन प्रेरणा ,खाद्य सुरक्षा भत्ता,ड्रेस-स्वेटर-जूता की धनराशि का DBT के माध्यम से अभिभावकों के बैंक खातों में स्थानांतरण, के कारण आमजनमानस में परिषदीय विद्यालयों के प्रति विश्वास व सम्मान बढ़ा है,फलस्वरूप वर्तमान सत्र में नवीन नामांकन में में आशातीत गुणात्मक वृद्धि हुई है।
जनपद-गोण्डा में छात्र-शिक्षक अनुपात में भारी असमानता है।अस्तु,छात्र-शिक्षक हित में पदोन्नति संबंधी समस्त विधिक व प्रशासनिक अड़चनों को दूर कराते हुए अर्हताधारी शिक्षक-शिक्षिकाओं को अविलंब पदोन्नति प्रदान की जाय।

प्रतिनिधिमंडल में जिला संरक्षक हेमंत तिवारी,जिला मंत्री आत्रेय मिश्रा,जिला कोषाध्यक्ष चंदन सिंह,जिला वरिष्ठ उपाध्यक्ष बालकृष्ण लाल गुप्ता,जिला उपाध्यक्ष द्वय गिरीश कुमार पांडेय व सुनील विश्वकर्मा,जिला महिला उपाध्यक्ष सुचित्रा सिंह,जिला संगठन मंत्री बृजभूषण पांडेय,जिला मीडिया प्रभारी धर्मेंद्र तिवारी,प्रचार मंत्री शशिभूषण तिवारी,जिला आडीटर प्रदीप सिंह,मनकापुर ब्लाक संरक्षक ओम प्रकाश त्रिपाठी ,मनकापुर ब्लाक अध्यक्ष विनय मिश्रा,ब्लाक कोषाध्यक्ष मनकापुर रवि द्विवेदी,परसपुर ब्लाक अध्यक्ष उपेंद्र सिंह,परसपुर ब्लाक मंत्री विपिन सिंह,परसपुर ब्लाक उपाध्यक्ष मो.आसिफ व सरोज कुमार यादव,परसपुर ब्लाक कोषाध्यक्ष रवि पाठक, ब्लाक संयोजक कटराबाजार राम कुमार सिंह’राजन’,ब्लाक कोषाध्यक्ष रुपईडीह जितेंद्र तिवारी,ब्लाक मंत्री रुपईडीह कृष्णगोपाल मिश्रा,ब्लाक उपाध्यक्ष रुपईडीह रंजीत कुमार व लल्लन मिश्रा सहित दीक्षा सिंह,सीमा बानो,विश्वनाथ यादव,राम सजीवन शुक्ला, अरविंद कुमार सोनी,हरिश्चंद्र वर्मा, चंद्रभूषण सिंह,विनय मौर्य,सुनील श्रीवास्तव, उमेश श्रीवास्तव, अरुण मिश्रा,मनोज कुमार,ओम प्रकाश साहू,ए आर पी वजीरगंज संजय कुमार व अशोक कुमार मौर्य,राम कृष्ण चौरसिया,भानुप्रताप सिंह,सुंदर लाल,अखंड प्रताप सिंह,विकास सिंह,दिनेश गुप्ता,संतोष पांडेय,राकेश कनौजिया, राजेश जायसवाल सहित सैकड़ों शिक्षक शिक्षिकाओं ने उपस्थित रहकर ज्ञापन कार्यक्रम को सफल बनाने में अपना महती सहयोग प्रदान किया।

सम्बन्धित पोस्ट

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
3,912FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

error: Content is protected !!