Thursday, April 25, 2024
Homeशिक्षायुवाओं के द्वारा आईईआरटी (IERT) की प्रवेश परीक्षा में में उच्च रैंक...

युवाओं के द्वारा आईईआरटी (IERT) की प्रवेश परीक्षा में में उच्च रैंक प्राप्त करने पर नगर में खुशी का माहौल

-

डाला। नगर के दो युवाओं के द्वारा आईईआरटी (IERT) की प्रवेश परीक्षा में में उच्च रैंक प्राप्त करने पर नगर खुशियों के माहौल में डुब उठा साथ ही नगर के युवाओं व परिजनों ने उत्साहपूर्वक मिठाई बांट कर जश्न मनाया और दोनो होनहार बच्चों का सम्मान किया। छात्र शिवम केशरी व शुभम कनौजिया ने बताया कि तीन वर्षीय इंजीनियरिंग डिप्लोमा कोर्स (13 ब्रांच) की 975 सीटों पर प्रवेश के लिए 24 अगस्त को परीक्षा हुई थी, जिसमें 4938 अभ्यर्थी शामिल हुए थे, जिनमें से 2704 परीक्षार्थियों को काउंसलिंग के लिए सफल घोषित किया गया है। काउंसलिंग 21 से 28 सितंबर तक होगी। जिसमे शिवम केशरी ने आलओवर प्रथम रैंक व शुभम कनौजिया ने आलओवर 266 व एससी मे 22 रैंक हासील किया है।

छात्र संघ के पूर्व महामंत्री अनिकेत श्रीवास्तव व प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य सौरभ सिंह पंकज ने संयुक्त रूप से बताया कि अभियांत्रिकी एवं ग्रामीण प्रौद्योगिकी संस्थान “INSTITUTE OF ENGINEERING AND RURAL TECHNOLOGY(IERT)” डिप्लोमा डिग्री प्रदान करती है और यह भारत की ही नहीं बल्कि पूरे एशिया की सबसे बड़ी डिप्लोमा की डिग्री देने वाली इंजीनियरिंग संस्था है ।

जहां पर सिर्फ 975 सीटें होने के कारण अधिक कॉम्पटीशन होता है और ऐसे में हमारे डाला नगर के दो युवाओं के द्वारा पहला रैंक व 266वा रैंक प्राप्त करना बहुत ही गौरव का विषय है। रिजल्ट आते ही राज्य स्तरीय वॉली बॉल खिलाड़ी प्रशांत पाल, अंशु पटेल व विजय विश्वकर्मा ने माल्यार्पण व अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया। इस दौरान अवनीश पांडे, नियाज़ अहमद उर्फ़ चंदू,आदित्य तिवारी,मिराज अहमद,अमित मिश्रा,विजय,नीरज मोदनवाल,नीरज यादव,सुमित उर्फ़ पप्पू,बृजेश पटेल,शिवम् वर्मा,मनोज पांडे,रूपेश मालवीय, सुधीर पाठक, पंकज गुप्ता, अजय अग्रहरि, संजय यादव, आकाश समेत अन्य युवा मौजूद रहे।

सम्बन्धित पोस्ट

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
3,912FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

error: Content is protected !!