Thursday, April 25, 2024
Homeलीडर विशेषमजदूरों को बगैर नोटिस जारी किए कार्य से निकाला, स्टार ओ&एम के...

मजदूरों को बगैर नोटिस जारी किए कार्य से निकाला, स्टार ओ&एम के खिलाफ कर्मियों ने फूंका बिगुल

-

बिना नोटिस जारी किए निकाले गए कर्मियों ने कहा कि उक्त शोषण के खिलाफ जनप्रतिनिधियों की चुप्पी अब खलती है, कर्मियों ने आक्रोश व्यक्त करते हुए कहा कि प्रबंधन के साथ जनप्रतिनिधियों की मिलीभगत का नतीजा है कर्मियों का शोषण


सोनभद्र/बीना।एनसीएल कृष्णशिला परियोजना के कोल हैंडलिंग प्लांट सीएचपी में कार्ययत कर्मियों को बिना किसी कारण के एक सप्ताह पूर्व कार्यमुक्त करने से आक्रोश व्याप्त है।

निकाले गए कर्मियों ने बताया सीएचपी में कार्य कर रही निज कंपनी स्टार ओ एंड एम प्रबंधन द्वारा मनमानी करते हुए पैसों की मांग की जा रही है ।

पैसा न देने वाले लगभग एक दर्जन विभिन्न पदों पर सीएचपी में कार्ययत कर्मियों को बिना कोई सूचना के ही निकाल दिया गया, जिससे कर्मियों में आक्रोश व्याप्त है।निकले गए कर्मियों ने बुधवार को नाराजगी जताते हुए जमकर प्रदर्शन कर एनसीएल कृष्णशिला परियोजना प्रबंधन सहित आलाधिकारियों को पत्र लिखकर मामले से अवगत कराते हुए निष्पक्ष जांच की मांग किया है।इस दौरान मुख्य रूप से अनुपम कुमार,राजेश कुमार,राज नारायण दुबे,विजेंद्र सिंह पवार,अंकुश,राजीव लोचन,राम शकल, राजू रवानी सहित कई कर्मी मौजूद रहे।

सम्बन्धित पोस्ट

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
3,912FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

error: Content is protected !!