Friday, April 19, 2024
Homeब्रेकिंगलगातार तीन दिन से मारकुंडी घाटी में ट्रक पलटने से दहशत

लगातार तीन दिन से मारकुंडी घाटी में ट्रक पलटने से दहशत

-

रोड की गलत डिजाइन को दोसी ठहरा रहे लोग

गुरमा,सोनभद्र। वाराणसी-शक्तीनगर मुख्य मार्ग पर पहाड़ी मार्ग मारकुंडी घाटी मे लगातार तीसरे दिन माल लदा ट्रक पलटने से राहगीरों मे हडकंप मच गया है। पहली घटना

सोमवार की दोपहर बारह चक्का ट्रक पलटी,उक्त ट्रक लखनऊ से ग्लूकोज लाद कर आन्ध्रप्रदेश जा रही थी, हालांकि इस घटना में चालक सुखबीर सिंह(30 वर्ष) पुत्र महिपाल जनपद एटा, मामूली रूप से ही जख्मी हुए थे वही खलासी बाल-बाल बच गया था ,दूसरा हादसा मंगलवार दोपहर की है जो परचून की सामग्री लादकर उड़ीसा जाते हुए मारकुंडी घाटी मेंअनियंत्रित होकर पलट गयी जिसमे चालक रवि यादव(24) पुत्र हंसराज सिंह यादव एवं खलासी राहुल(25) पुत्र राम खिलाड़ी निवासीगण नंगला टूली,थाना भोगांव जनपद मैनपुरी जख्मी हो गये।तीसरी घटना बुधवार की सुबह तकरीबन 6 बजे की है।आटा लोड कर जा रही ट्रक अनियंत्रित होकर पलट गयी।

मिली जानकारी के मुताबिक उक्त ट्रक रामनगर से आटा लोड कर रायपुर छत्तीसगढ़ जा रही थी।इस हादसे में वाहन चालक देवकुमार पुत्र भुनेश्वर यादव निवासी बिच्छी थाना रावर्ट्सगंज व खलासी अजय कुमार पुत्र वृहस्पति कोल निवासी घोरावल जनपद सोनभद्र हैं जो जख्मी हो गये हैं।

मारकुंडी घाटी मे लगातार तीसरे दिन एक ही स्थान पर तीन ट्रक पलट कर दुर्घटनाग्रस्त होने से आम जनमानस के साथ यात्रियों में भी दहशत मे है।लोगों का कहना है की मारकुंडी घाटी मे आये दिन ट्रक पलटने कर हादसे के लिये मार्ग की खराबी के लिए टोल वसूली कम्पनी को दोषी ठहरा रहे है।आम लोगो का कहना है कि मार्ग की डिजाइन ही गलत है रोड का ढलान एव अत्याधिक घुमावदार होने से आए दिन यह हादसा हो रहा है।बावजूद टोल कम्पनी व जिला प्रशासन कोई रूची नही ले रहा है,जिससे मारकुंडी घाटी मे आये दिन माल लदा ट्रक पलटने से हादसा हो रहा है।

सम्बन्धित पोस्ट

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
3,912FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

error: Content is protected !!