Friday, March 29, 2024
Homeधर्मजानें शरद पूर्णिमा की रात का महत्व और 'अमृत वर्षा' का रहस्य

जानें शरद पूर्णिमा की रात का महत्व और ‘अमृत वर्षा’ का रहस्य

-

ईमानदार और निड़र पत्रकारिता के हाथ मजबूत करने के लिए विंध्यलीडर के यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब और मोबाइल एप को डाउनलोड करें

उषा वैष्णवी

आश्विन मास की पूर्णिमा को शरद पूर्णिमा का पर्व मनाया जाता है. इस साल 19 अक्टूबर को शरद पूर्णिमा मनाई जाएगी. शरद पूर्णिमा को कोजागरी और राज पूर्णिमा के नाम से भी जाना जाता है.

सोनभद्र । हिंदू धर्म में आश्विन मास की पूर्णिमा को शरद पूर्णिमा का पर्व मनाया जाता है. इस साल 19 अक्टूबर के दिन शरद पूर्णिमा मनाई जाएगी. शरद पूर्णिमा को कोजागरी और राज पूर्णिमा के नाम से भी जाना जाता है.

हिंदू धर्म में शरद पूर्णिमा का काफी महत्व है. ज्योतिषियों के अनुसार साल में से सिर्फ शरद पूर्णिमा के ही दिन चंद्रमा सोलह कलाओं से परिपूर्ण होता है. मान्यता है कि इस दिन आसमान से अमृत की वर्षा होती है.

इस दिन चंद्रमा की पूजा की जाती है. कहते हैं कि इस दिन से सर्दियों की शुरुआत हो जाती है. मान्यता है कि शरद पूर्णिमा के दिन चंद्रमा धरती के सबसे करीब होता है. पूर्णिमा की रात चंद्रमा की दूधिया रोशनी धरती को नहलाती है ।

इसी दूधिया रोशनी के बीच पूर्णिमा का पर्व मनाया जाता है. शरद पूर्णिमा के दिन मां लक्ष्मी, भगवान श्रीकृष्ण और चंद्रमा की पूजा का विशेष महत्व है. इस दिन चंद्रमा की रोशनी का विशेष प्रभाव माना जाता है.

इस बार पूर्णिमा तिथि दो दिन रहेगी. मंगलवार की शाम पूर्णिमा तिथि शुरू हो जाएगी और पूरी रात रहेगी. इसलिए मंगलवार की रात को ही शरद पूर्णिमा का पर्व मनाया जाएगा. पूर्णिमा तिथि अगले दिन यानी 20 अक्टूबर को भी पूरे दिन रहेगी और रात 8:26 बजे समाप्त हो जाएगी.

महत्वपूर्ण समय

महत्वपूर्ण समय

  • सूर्योदय- सुबह 06:25 बजे
  • सूर्यास्त- शाम 05:58 बजे
  • चन्द्रोदय – शाम 05:27 बजे
  • पूर्णिमा तिथि- 19 अक्टूबर 2021 को शाम 07:03 बजे से
  • 20 अक्टूबर 2021 को रात 08:26 बजे तक

शरद पूर्णिमा पर खीर का महत्व

शरद पूर्णिमा पर चंद्रमा अपनी संपूर्ण कलाओं और तेज से युक्त होता है. पौराणिक मान्यताएं हैं कि इस दिन चंद्रमा की किरणों में अमृत होता है. औषधियां चंद्रमा की रोशनी के जरिए अमृत सोखती हैं. इस दिन मां लक्ष्मी की पूजा के साथ ही खीर का प्रसाद भी चांदी या अन्य धातु के बर्तन में रातभर चांद की रोशनी में खुला रखा जाता है, जिससे की चंद्रमा की रोशनी उस खीर पर पड़े. इस खीर के प्रसाद में तुलसी के पत्ते भी डाले जाते हैं.

ऐसी मान्यता है कि चांदी के बर्तन में रातभर चंद्रमा की रोशनी में खीर रखने से उसमें औषधीय गुण आ जाते हैं. इस खीर प्रसाद को खाने से रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ती है, लोग स्वस्थ रहते हैं. विशेषकर मानसिक रोगों में क्योंकि ज्योतिष के अनुसार चंद्रमा मन का कारक है. यह खीर दमे के रोगी को खिलाई जाए तो उसे आराम मिलता है, इससे रोगी को सांस और कफ के कारण होने वाली तकलीफों में कमी आती है और तेजी से स्वास्थ्य लाभ होता है.

इस दिन चंद्रमा की रोशनी से चर्म रोगों और आंखों की तकलीफों से ग्रसित रोगियों को लाभ मिलता है. इस दिन चंद्रमा की रोशनी में बैठने और खीर खाकर स्वस्थ व्यक्ति भी अपनी रोग प्रतिरोधक क्षमता और आंखों की रोशनी बढ़ा सकता है.

सम्बन्धित पोस्ट

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
3,912FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

error: Content is protected !!