Saturday, April 20, 2024
Homeउत्तर प्रदेशसोनभद्रआई.आई.टी.जे.ई.ई.एडवांस परीक्षा में 2239 वां रैंक हासिल किया चोपन के लाल ने

आई.आई.टी.जे.ई.ई.एडवांस परीक्षा में 2239 वां रैंक हासिल किया चोपन के लाल ने

-

ईमानदार और निड़र पत्रकारिता के हाथ मजबूत करने के लिए विंध्यलीडर के यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब और मोबाइल एप को डाउनलोड करें

आई.आई.टी.जे.ई.ई.एडवांस परीक्षा में हासिल किया 2239 वां रैंक

कंप्यूटर साइंस से इंजीनियरिंग करना चाहता है ध्रुव

अजय भाटिया
चोपन, सोनभद्र। लगन और कड़ी मेहनत से किया गया प्रयास कभी भी निरर्थक नहीं होता। इसे प्रमाणित किया है चोपन निवासी होनहार छात्र ध्रुव जैन ने।

आईआईटी जेईई एडवांस 2021 के परिणाम घोषित होते ही चोपन के साथ ही सोनभद्रवासी गौरवान्वित हो उठे। नगर के प्रतिष्ठित सागर गारमेंट्स के श्री नरेश कुमार जैन – श्रीमती निशा जैन के होनहार पुत्र ध्रुव जैन ने आईआईटीजेईई एडवांस 2021 में 2239 वां ऑल इंडिया जनरल रैंक प्राप्त कर सफलता हासिल की।

ध्रुव ने हाई स्कूल तक की शिक्षा ओबरा कॉन्वेंट से और इंटर की शिक्षा सनबीम वाराणसी में पूरी की। इसके बाद दिल्ली में रहकर आपने इसकी तैयारी की। कड़ी मेहनत नियमित अध्ययन और लगन से आपने सफलता का यह मुकाम हासिल किया।

अब कंप्यूटर साइंस से इंजीनियरिंग कर आप देश की सेवा करना चाहते हैं। आपको हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुए विंध्य लीडर परिवार आपके सुखद समृतशाली एवं उज्जवल भविष्य की कामना करता है।

सम्बन्धित पोस्ट

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
3,912FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

error: Content is protected !!