Wednesday, April 24, 2024
Homeराज्यहर जिले में खुलेगी अभ्युदय कोचिंग , फ्री में IAS-IPS के...

हर जिले में खुलेगी अभ्युदय कोचिंग , फ्री में IAS-IPS के साथ होगी NEET और JEE की तैयारी – मुख्यमंत्री

-

ईमानदार और निड़र पत्रकारिता के हाथ मजबूत करने के लिए विंध्यलीडर के यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब और मोबाइल एप को डाउनलोड करें

मुख्‍यमंत्री अभ्‍युदय योजना फिलहाल 18 मंडल मुख्‍यालयों पर संचालित हो रही है । मौजूदा समय में आन लाइन उपलब्ध कराई जा रही अध्ययन सामग्री के माध्यम से 1 लाख से अधिक छात्रों को योजना का लाभ मिल रहा है ।

लखनऊ । उत्तर प्रदेश की योगी सरकार अब सूबे के छोटे जिलों में भी अभ्युदय कोचिंग सेंटर खोलने जा रही है, ताकि छोटे शहरों में भी आर्थिक रूप से कमजोर होनहार युवा फ्री में प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर आईएएस, आईपीएस, डॉक्टर और इंजीनियर बन सकें । इसके लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने समाज कल्याण विभाग को हर जिले में प्रस्ताव तैयार करने के निर्देश दिए हैं ।

सरकार की योजना छोटे जिलों के प्रतिभावान युवाओं को उनके आस-पास ही प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए बेहतर सुविधा उपलब्ध करवाने की है । अब तक जेईई के लिए ऑफलाइन माध्यम से 5000 से अधिक और ऑनलाइन माध्यम से 10000 छात्रों को तैयार किया जा रहा है ।

उल्लेखनीय है कि मुख्‍यमंत्री अभ्‍युदय योजना फिलहाल 18 मंडल मुख्‍यालयों पर संचालित हो रही है. मौजूदा समय में आन लाइन उपलब्ध कराई जा रही अध्ययन सामग्री के माध्यम से 1 लाख से अधिक छात्रों को योजना का लाभ मिल रहा है ।

अभी हाल ही में यूपीएससी जैसे प्रतियोगी परीक्षाओं में यूपी के युवाओं की सफलता को देखते हुए सरकार इस योजना को प्रदेश के सभी 75 जिलों में शुरू करने जा रही है ।

सम्बन्धित पोस्ट

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
3,912FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

error: Content is protected !!