Saturday, April 20, 2024
Homeधर्मघोरावल तहसील परिसर में ग्राम न्यायालय का शुभारंभ

घोरावल तहसील परिसर में ग्राम न्यायालय का शुभारंभ

-

,
घोरावल से राम अनुज धर द्विवेदी

घोरावल। तहसील परिसर में सोमवार को नवसृजित ग्राम न्यायालय के नवनियुक्त न्यायाधिकारी न्यायाधीश विजय शंकर गौतम का परिसर में आगमन पर अधिवक्ताओं ने उनका स्वागत किया।बताते चलें कि घोरावल तहसील परिसर में स्थापित ग्राम न्यायालय में विजय शंकर गौतम को न्यायाधिकारी/ मुंसिफ मजिस्ट्रेट नियुक्त किया गया है।उन्होंने सभा कक्ष में अधिवक्ताओं के साथ बैठक किया।बैठक में मुख्य रूप से यहां की समस्याओं पर विचार विमर्श किया गया।

समस्याओं पर विचार व्यक्त करते हुए अधिवक्ताओ ने समस्या गिनाई ,जिस पर न्यायाधिकारी ने अपना सुझाव दिया और सभी ने मिल जुलकर कार्य करने पर बल दिया।उन्होंने बताया कि न्यायालय के क्षेत्राधिकार में जिन मुकदमो में दो वर्ष का प्राविधान है वह सब वाद की सुनवाई यहां पर होगी। पशु अतिचार अधिनियम व सिविल प्रक्रिया संहिता से सम्बन्धित क्षेत्राधिकार के अंतर्गत मुकदमे की सुनवाई भी यहां की जाएगी।

तहसील अधिवक्ता समिति घोरावल के अध्यक्ष गोविंद नारायण झा ने बताया कि कि घोरावल तहसील परिसर में ग्राम न्यायालय के स्थापना हेतु लंबे समय से अधिवक्ताओं द्वारा मांग किया जाता रहा, जो तहसील निर्माण के 24 साल बाद फलीभूत होने जा रहा है।बहुत जल्द यहां ग्राम न्यायालय का संचालन शुरू हो जाएगा।इस अवसर पर शशि कुमार मिश्रा, राम अनुजधर द्विवेदी, आशुतोष पांडेय, आदिनाथ मिश्रा, जय सिंह, श्रीप्रकाश सिंह, प्रयागदास, हरि प्रकाश वर्मा, सच्चिदानन्द चौबे आदि लोग मौजूद रहे।

सम्बन्धित पोस्ट

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
3,912FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

error: Content is protected !!