Friday, April 26, 2024
Homeशिक्षाअल्ट्राटेक ने बच्चों में बैग व पाठ्यपुस्तकों का किया वितरण

अल्ट्राटेक ने बच्चों में बैग व पाठ्यपुस्तकों का किया वितरण

-

डाला ।अल्ट्राटेक सीमेन्ट फैक्ट्री डाला द्वारा पुलिस चौकी परिसर में 50 स्कूली बच्चों को बैग व पठन पाठन सामग्री वितरण का आयोजन किया गया, कार्यक्रम के मुख्य अतिथि एडमिन हेड ऋषि राज सिंह शेखावत व अध्यक्षता डाला चौकी प्रभारी मनोज कुमार ठाकुर ने की ह।

अल्ट्राटेक सीमेंट फैक्ट्री के सीएसआर द्वारा डाला चुडी गली, मलिन बस्ती समेत अन्य टोलो मे सर्वे टीम लगाकर बच्चों को पैसे के आभाव कोई बच्चा स्कूल जाने से वंचित ना रह जाय को लेकर डाला चौकी प्रभारी मनोज कुमार ठाकुर के पहल से बैग का वितरण किया गया।प्रत्येक बच्चो को स्कूली बैग ,कापी,जमेट्रीबाक्स,रबर,पेंसिल आदि पाठय समाग्रियो का वितरण किया गया।

मुख्य अतिथि ऋषि राज सिंह शेखावत ने कहा कि पठन पाठन सामग्री मिलने से बच्चों में पढने का उत्साह बढ जाता है। जिस प्रकार मेले में जाने के लिए अभिभावकों से पैसा मिलने की उम्मीद लगाए बच्चो मे उत्साह देखने को मिलता है ठिक उसी प्रकार विद्यालय में पठन पाठन सामग्री मिलने पर और अधिक पढने कि रुची बढ जाती है। चौकी प्रभारी मनोज कुमार ठाकुर ने बताया बच्चे देश व समाज के भविष्य है, जिनके उज्जवल भविष्य के लिए कंपनी के द्वारा यह प्रयास किया जा रहा है ।ऐसे समाजिक कार्यो मे हर लोगों हमेशा बढ़ चढ़कर हिस्सा लेना चाहिए।

कार्यक्रम में अल्ट्राटेक के अधिकारी रमेश पाण्डेय, सुरेश शर्मा, अनूप पांडेय,दिनेश यादव समेत अन्य लोग शामिल रहे।

सम्बन्धित पोस्ट

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
3,912FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

error: Content is protected !!